आईफोन 11पर मिल रहा गजब का ऑफर, लूट लो फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

आईफोन 14सीरीज आने के बाद पुराने मॉडल्स की कीमत में कटौती हुई है। इसमें आईफोन 11से लेकर आईफोन 13तक सभी मॉडल्स की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम कीमत में लिस्टेड है। ये कीमत अलग-अलग साइट्स पर अलग ऑफर्स के साथ है।इस बार आईफोन 11पर सबसे शानदार डील मिल रही है। इस डील के जरिए आप 20हजार रुपये से कम में नया आईफोन 11खरीद सकते हैं।

आईफोन 14सीरीज आने के बाद पुराने मॉडल्स की कीमत में कटौती हुई है। इसमें आईफोन 11से लेकर आईफोन 13तक सभी मॉडल्स की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम कीमत में लिस्टेड है। ये कीमत अलग-अलग साइट्स पर अलग ऑफर्स के साथ है।इस बार आईफोन 11पर सबसे शानदार डील मिल रही है। इस डील के जरिए आप 20हजार रुपये से कम में नया आईफोन 11खरीद सकते हैं।

दरअसल फ्लिपकार्ट हर दिन उत्सव सेल चल रही है जिकके दौरान आईफोन 11को काफी कम कीमत पर लिस्टेड किया गया है। यहां से आईफोन 13का बेस मॉडल 64GB स्टोरेज 20हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है और यहीं पर आईफोन 11 को 37,999रुपये में लिस्टेड है जो 5901रुपये की छूट के साथ है।

फ्लिपकार्ट की इस डील में बैंक ऑफर भी है जिसमें कुछ चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर आप 1000रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके बाद आईफोन 11की कीमत 36,999रुपये हो सकती है लेकिन इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिसे अगर आप अप्लाई करेंगे तो आईफोन 11की कीमत और कम हो सकती है। आपको पूरे 17,500रुपये तक का एक्सचेंज मिल रहा है जिसके बदले आपको एक अच्छी कंडीशन वाला फोन बदला होगा। इस ऑफर के बाद 36,999रुपये का आईफोन 11सिर्फ 19,499रुपये का पड़ेगा।

फोन को लेने से पहले अगर खासियत की बात करें तो फोन A13बायोनिक चिपसेट से चलता है। आपको इसमें 6.1इंच के लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले मिलती है। फोन में 12MP सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 12MP का ही सेल्फी कैमरा मिलता है।

calender
11 November 2022, 10:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो