iphone 12 की कीमत में फिर कटौती, सिर्फ 35हजार में जेब में होगा फोन

अगर आप नया आईफोन खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो iPhone12 को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। क्योंकि iPhone 12पर Amazonपर अच्छा-खासा ऑफर मिल रहा है जहां से 50,000रुपये के इस फोन को 35,949रुपये से भी कम कीमत में आप घर ला सकते हैं।

अगर आप नया आईफोन खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो iPhone12 को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।  क्योंकि iPhone 12पर Amazonपर अच्छा-खासा ऑफर मिल रहा है जहां से 50,000रुपये के इस फोन को 35,949रुपये से भी कम कीमत में आप घर ला सकते हैं।

- ऑफर के तहत iPhone 12के 64GBस्टोरेज वेरिएंट को 24 परसेंट डिस्काउंट के साथ 49,999रुपये में खरीदा जा सकता है।

- आईफोन के 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 23 परसेंट डिस्काउंट पर 54,900रुपये में खरीदा जा सकता है।

- 256GB वेरिएंट को 14परसेंट के डिस्काउंट के बाद 64,900रुपये में खरीदा जा सकता है।

वहीं अगर फोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो फोन के तीनों ही वेरिएंट्स पर 14,050रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 64GB  वैरिएंट 35,949रुपये, 128जीबी वैरिएंट 40,850रुपये और 256जीबी वैरिएंट 50,850रुपये में खरीद सकेंगे।

इसके अलावा फोन को EMIपर खरीदने पर आपको 2,384रुपये हर महीने देने होंगे हालांकि इसके साथ कोई बैंक ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।

फोन को लेने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लेना भी जरूरी है। iPhone 12 में कंपनी 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल देती है। साथ ही A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और 12MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

calender
31 October 2022, 06:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो