iPhone 14 Pro का हमशक्ल है ये स्मार्टफोनजिसे देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा!

ऐप्पल के आईफोन लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं लेकिन कई बार कीमत ज्यादा होने के कारण हर किसी के लिए इसे खरीदना मुमकीन नहीं हो पाता है। आईफोन के लुक को पसंद करने वाले ज्यादातर कस्टमर्स को आईफोन डिजाइन के स्मार्टफोन की तलाश रहती है। अगर आप भी उनमें से हैं तो आईफोन जैसे सस्ते स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी LeEco ने हाल ही में आईफोन 14प्रो का हमशक्ल पेश किया है।

ऐप्पल के आईफोन लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं लेकिन कई बार कीमत ज्यादा होने के कारण हर किसी के लिए इसे खरीदना मुमकीन नहीं हो पाता है। आईफोन के लुक को पसंद करने वाले ज्यादातर कस्टमर्स को आईफोन डिजाइन के स्मार्टफोन की तलाश रहती है। अगर आप भी उनमें से हैं तो आईफोन जैसे सस्ते स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी LeEco ने हाल ही में आईफोन 14प्रो का हमशक्ल पेश किया है।

iPhone 14 Pro जैसा दिखता है LeEco S1 Pro

बता दें कि LeEco ने आईफोन 14प्रो जैसा दिखने वाला किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम LeEco S1 Pro है और फोन आगे और पीछे दोनों तरफ से आईफोन 14प्रो की तरह ही दिखता है।

iPhone 14 Pro की कीमत

अगर फोन की कीमत की बात करें तो आईफोन 14प्रो जैसा फोन LeEco S1 Pro फिलहाल चीनी मार्केट में सेल किया जा रहा है। फोन के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 899युआन यानी 10,897रुपये है। फिलहाल उम्मीद नहीं है कि इस फोन को चीन के अलावा कहीं और लॉन्च किया जाएगा।

LeEco S1 Pro के स्पेसिफिकेशन

•          खासियत की अगर बात करें तो ये LeEco S1 Proआईफोन 14प्रो की तरह है।

•          फोन में 6.5इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जो 60HZ रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।

•          फोन में आईफोन का डायनामिक आइलैंड जैसा नोटिफिकेशन फीचर है।

•          फोन के तीन वैरिएंट्स हैं जिसमें 4GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB है।

•          ये फोन Unisoc T7150चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है।

LeEco S1 Pro का कैमरा और बैटरी

फोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा,5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

calender
13 January 2023, 10:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो