IQoo 11 5G होगा दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन! जनवरी 2023में भारत में होगा लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ ने अपना IQoo 11 5Gसीरीज को 8दिसंबर 2022को चीन के बाजार में लॉन्च किया गया था। इसमें iQoo 11प्रो और iQoo 11स्मार्टफोन पेश किया गया था जो अब जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाला है। और इसके लॉन्च से कुछ दिन पहले ही स्मार्टफोन के बारे में कई नए स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है।
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ ने अपना IQoo 11 5Gसीरीज को 8दिसंबर 2022को चीन के बाजार में लॉन्च किया गया था। इसमें iQoo 11प्रो और iQoo 11स्मार्टफोन पेश किया गया था जो अब जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाला है। और इसके लॉन्च से कुछ दिन पहले ही स्मार्टफोन के बारे में कई नए स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है।
कब होगी iQoo 11 5G Seriesलॉन्च
बता दें कि iQoo ने iQoo 11 5G इंडिया वेरिएंट के बारे में कई डिटेल्स का खुलासा किया है जिसके मुताबिक ये स्मार्टफोन भारत में 10जनवरी 2023को लॉन्च होगा और बिक्री 13जनवरी 2023से शुरू होगी। खास बात ये है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है जो इस तरह का भारत में पहला स्मार्टफोन हो सकता है।
iQoo 11 5G की भारत में कीमत
बता दें कि इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने खुलासा किया है कि iQoo 11 5Gबेस मॉडल की भारतीय लॉन्च कीमत 55,000रुपये से 60,000रुपये के बीच हो सकती है। फोन को आप Amazon और iQoo वेबसाइट से खरीद सकेंगे।
iQoo 11 5G के स्पेसिफिकेशन
• iQoo 11 5G को पहला स्मार्टफोन होने का दावा किया है जो स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC के साथ लॉन्च होगा।
• ये हैंडसेट दो वैरिएंट- 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा।
• iQoo 11 5G 8GB तक एक्सपेंडेबल रैम को भी सपोर्ट करेगा।
• iQoo 11 5Gको पहली बार 8दिसंबर को iQoo 11 Pro के साथ चीन के बाजार में लॉन्च किया गया था।
• इस स्मार्टफोन में सैमसंग E6 AMOLED डिस्प्ले 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ है।