जियो दे रहा है हाई-स्पीड फ्री इंटरनेट! दिवाली पर आया खास ऑफर

दिवाली के मौके पर टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड कंपनी रिलायंस जियो की तरफ से फेस्टिव सीजन में खास 'JioFiber Double Festival Bonanza' ऑफर दिया जा रहा है।

दिवाली के मौके पर टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड कंपनी रिलायंस जियो की तरफ से फेस्टिव सीजन में खास 'JioFiber Double Festival Bonanza' ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है जिसके तहत जियोफाइबर सब्सक्राइबर्स को चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करवाने पर 15 दिन के लिए फ्री में हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा दी जाएगी।

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि नए ऑफर का फायदा उन यूजर्स को ही मिलेगा जो 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच जियोफाइबर का नया कनेक्शन लेते हैं। इन यूजर्स को 599 रुपये या फिर 899 रुपये कीमत वाले प्लान्स के साथ 6 महीने का रीचार्ज करवाना होगा।

अगर आप 599 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो GST मिलाकर 6 महीने के लिए कुल 4,241 रुपये का पेमेंट करना होगा। इसके  बदले आपको 4,500 रुपये के वाउचर्स दिए जाएंगे। 1000 रुपये के AJIO और 1000 रुपये के रिलायंस डिजिटल वाउचर दिए जाएंगे साथ ही 1,000 रुपये का NetMeds वाउचर और 1,500 रुपये का IXIGO वाउचर दिया जाएगा।

वहीं दूसरे प्लान में जो कि 899 रुपये का है उसके साथ 6 महीनों के लिए GST  मिलाकर कुल 6,365 रुपये का पेमेंट करना होगा। जिसमें यूजर्स को जियो की तरफ से 6,500 रुपये वैल्यू के वाउचर्स मिलेंगे। साथ ही आपको 2000 रुपये के AJIO वाउचर और 1000 रुपये के रिलायंस डिजिटल वाउचर के अलावा 500 रुपये का NetMeds वाउचर और 3,000 रुपये का IXIGO वाउचर मिलेंगे।

आपको बता दें कि अगर आप एक साथ छह महीनों के लिए भुगतान नहीं करना चाहते तो 899 रुपये वाला प्लान तीन महीने के लिए ले सकते हैं और GST मिलाकर 2,697 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि इसमें वाउचर के साथ आपको तीन महीने का रीचार्ज करवाने पर 15 दिन के लिए एक्स्ट्रा इंटरनेट नहीं मिलेगा।

calender
18 October 2022, 08:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो