दिवाली से मिलेगी 5G स्पीड, ऐसे उठा सकते हैं वेलकम ऑफर का फायदा

भारत में 5जी की लॉन्चिंग हो चुकी है इसके बाद से ही देश के कई शहरों में जियो और एयरटेल ने 5जी सर्विस देना शुरु कर दिया था। अब सबसे बड़े सब्सक्राइबर बेस वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने ऐलान किया है कि चुनिंदा शहरों में इसकी 5Gसेवाओं का फायदा दिवाली से मिलने लगेगा।

भारत में 5जी की लॉन्चिंग हो चुकी है इसके बाद से ही देश के कई शहरों में जियो और एयरटेल ने 5जी सर्विस देना शुरु कर दिया था। अब सबसे बड़े सब्सक्राइबर बेस वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने ऐलान किया है कि चुनिंदा शहरों में इसकी 5Gसेवाओं का फायदा दिवाली से मिलने लगेगा। Jio True 5G लॉन्च के साथ ही कंपनी 5G नेटवर्क पर ग्राहकों को 1Gbpsतक की स्पीड देगी तो  अगर आप बाकियों से पहले जियो की 5G स्पीड का फायदा उठाना चाहते हैं तो वेलकम ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

बता दें कि जियो का दावा है कि 5G टेक्नोलॉजी 700MHz बैंड पर निर्भर है और भारत में SAयानि स्टैंडअलोन 5G सेवाएं देने वाली इकलौती कंपनी है। इससे पहले जियो ने चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5Gकी टेस्टिंग शुरू कर दी है।

इसके लिए आपको सबसे पहले 5G फोन में MyJio App इंस्टॉल करनी होगी। ऐप ओपोन करने के बाद अपने जियो नंबर की मदद से लॉगिन कर लेंगे तो आपको होम-स्क्रीन दिखेगी। इसके बाद आपको सबसे ऊपर 'Jio Welcome Offer' लिखा दिखाई देगा। बस आपको कार्ड पर टैप करना है और आप जियो की 5G सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे ।

इसके बाद टॉप कार्ड पर टैप करेंगे तो स्क्रीन पर मेसेज दिखेगा, "धन्यवाद! जियो ट्रू 5G के साथ आपका सफर अब शुरू होता है। जब आपको ये इनवाइट मिल जाएगा तो 5Gइंटरनेट स्पीड्स का फायदा मिलना शुरू होगा।

calender
21 October 2022, 08:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो