अब जियो फाइबर कनेक्शन की बुकिंग होगी फ्री! सेट-अप बॉक्स और राउटर का भी नहीं देना होगा पैसा

देशभर में रिलायंस जियो के सबसे ज्यादा ग्राहक हैं और रिलायंस भी अपने ग्राहकों का हमेशा ध्यान रखता है और अलग तरह के फायदेमंद ऑफर देता रहता है। जियोफाइबर को सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर माना जाता है

देशभर में रिलायंस जियो के सबसे ज्यादा ग्राहक हैं और रिलायंस भी अपने ग्राहकों का हमेशा ध्यान रखता है और अलग तरह के फायदेमंद ऑफर देता रहता है। जियोफाइबर को सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर माना जाता है और कंपनी इसके लिए भी गजब का ऑफर दे रही है तो अगर आप जियो फाइबर का कनेक्शन बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

दरअसल कंपनी अपने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहक के लिए खास ऑफर दे रही है जिसमें जीरो कॉस्ट पर नए कनेक्शन बुक करने का फायदा दिया जा रहा है साथ ही फ्री सेट-अप बॉक्स का मिलेगा।

बता दें कि जियोफाइबर का पोस्टपेड प्लान हर महीने 499रुपये की कीमत से शुरू होने वाला है। जिसकी ग्राहक बुकिंग कर सकता है वो भी बिना किसी फीस। हालांकिप्लान को 3महीने, 6महीने या 12महीने की वैलिडिटी के साथ चुनना होगा।साथ ही आपको इंस्टालेशन के लिए भी कोई पेमेंट नहीं करना पड़ेगा और फ्री में राउटर और सेटअप बॉक्स भी मिलेगा। वैसे कंपनी का ये ऑफर उन ग्राहकों के लिए है ओटीटी बेनिफिट्स के लिए 100या 200रुपये का पेमेंट कर रहे हैं।

आपको बता दें कि जियोफाइबर दिवाली ऑफर के तहत हर महीने 599रुपये या 899रुपये का प्लान 6महीने के लिए दिया जा रहा है साथ ही 15दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस भी है। इस ऑफर का फायदा आप 28अक्टूबर2022तक उठा सकते हैं।

calender
28 October 2022, 08:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो