ऐसे करें स्मार्टफोन में फ्री में ChatGpt यूज, ये है 3 सबसे आसान प्रोसेस
ऐसे करें स्मार्टफोन में फ्री में ChatGpt यूज, ये है 3 सबसे आसान प्रोसेस
AI टूल की मदद से डिजिटल काम को समय से पहले करना बेहद आसान है। AI Chatbots का इस्तेमाल केवल पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लेवल पर भी हो रहा है। क्या आप भी फ्री में ChatGpt यूज करना चाहते हैं। इसे स्मार्टफोन में फ्री में यूज करने के लिए फॉलो करें ये 3 आसान ट्रिक्स।
अब AI Chatbots का इस्तेमाल कई सरकारी कामकाज के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी हो रहा है। रेलवे टिकट ड्राइविंग लाइसेंस यहां तक की कोई पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए भी आप सरकारी AI Chatbots की मदद ले सकते हैं। Open AI की तरफ से ChatGPT पेश करने के बाद लोग इसके जरिए कॉलेज का असाइनमेंट तक कर रहे हैं। इसके अलावा इस AI टूल का इस्तेमाल प्रोफेशनल कामों में भी हो रहा है। यूजर्स प्रीमियम वर्जन लेकर इसे कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों पर चला रहे हैं। लेकिन उन लोगों का क्या जिनके पास केवल स्मार्टफोन है।
अगर आपके पास भी केवल स्मार्टफोन है और फ्री में ChatGPT इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए भी कई ऑप्शन मौजूद हैं। यानी आप बगैर कंप्यूटर और लैपटॉप की मदद के स्मार्टफोन में वह भी बिल्कुल फ्री AI Chatbots से अपने कामों को आसान बना सकते हैं। फिलहाल इस क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और Open AI जैसी कंपनियां काम रही है। यूजर्स की डिमांड को देखते हुए अब भारत सरकार भी जल्दी ही इंडियन ChatGPT पेश करने की तैयारी में है। Bing और google Bard AI Chatbots स्मार्टफोन में चलाने के लिए फॉलो करें ये 3 ट्रिक्स।
Microsoft Edge से स्मार्टफोन में ऐसे करें ChatGPT यूज
1. फ्री में स्मार्टफोन में ChatGPT यूज करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट का Microsoft Edge ब्राउजर इंस्टॉल करें।
2. अब इस ऐप को ओपन करें। पहली बार इस ब्राउजर का इस्तेमाल करने के लिए टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना जरूरी है।
3. इसे ध्यान से सभी पॉइंट को पढ़ने के बाद ही परमिशन दें।
4. Microsoft Edge पूरी तरह से ओपन हो जाने के बाद इसमें Microsoft Bing टाइप कर इसे सर्च करें।
5. इसके बाद सर्च बटन के राइट साइड में आपको Bing आइकन देखने को मिलेंगे, इस पर क्लिक कर दें।
6. यहां आपके पास कई ऑप्शंस मौजूद हैं, इनमें से केवल open and join पर ही टैप करें।
7. अब जिस ई-मेल से आप चैट जीपीटी यूज करना चाहते हैं उसे डालने के बाद लॉग इन करें।
8. इसके बाद आप ईमेल आईडी से ओटीपी कॉपी करने के बाद Bing ऐप में पेस्ट करें।
9. अब आप स्मार्टफोन में फ्री में ChatGPT Chatbaot यूज कर पाएंगे।
Google Chrome से करें ChatGPT यूज
1. गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। इसके जरिए भी आप मुफ्त में स्मार्टफोन में ही ChatGPT के मजे ले सकते हैं।
2. अगर स्मार्टफोन में Google Chrome नहीं है तो सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
3. सभी टर्म एंड कंडीशन को पढ़ने के बाद परमिशन देकर ऐप को ओपन कर लें।
4. अब सर्च बाहर में Google Chrome ChatGPT एक्सटेंशन लिख कर सर्च बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक कर ChatGPT Chrome एक्सटेंशन डाउनलोड करें।
6. अब Open AI वेबसाइट पर विजिट कर ईमेल आईडी पासवर्ड एंटर कर लॉग इन करें। इसके बाद ईमेल रजिस्टर कर दें।
7. इसके बाद आपको Google Chrome में ही ChatGPT ऑप्शन और गूगल सर्च दोनों देखने को मिलेंगे।
8. अब ChatGPT स्मार्टफोन में यूज कर अपने काम को आसान बना सकते हैं।
You Search Engine भी ChatGPT के लिए है बेहतर ऑप्शन
अगर आप बगैर ईमेल आईडी रजिस्टर किए किसी भी अनऑथराइज्ड तरीके से बचकर फ्री में स्मार्टफोन में AI Chatbots यूज करना चाहते हैं तो You Search Engine एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। दरअसल यह एक सर्च इंजन ब्राउजर है। इसे गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स और ऐपल स्टोर से आईफोन यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको ChatGPT की कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आप गूगल क्रोम ब्राउजर की तरह इसे सर्च इंजन के रूप में भी यूज कर सकते हैं। इस ऐप पर किसी भी चीज को सर्च करते समय आपको गूगल सर्च इंजन का रिजल्ट और AI Chatbots के रिजल्ट दोनों एक साथ देखने को मिलेंगे। इनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपने काम को आसान बना सकते हैं।