जानिए Airtel के 5G प्लान्स की क्या हो सकती है कीमत?

भारत में जल्द ही 5जी की शुरूआत हो सकती है। इसकी नीलामी पहले ही पूरी हो चुकी है लीकॉम कंपनियों ने भी इसके स्पेक्ट्रम्स को ले लिया है। जिसके बाद अब सभी कंपनिया अपने-अपने 5जी प्लान्स की कीमतों का खुलासा कर रही है।

Vishal Rana
Vishal Rana

भारत में जल्द ही 5जी की शुरूआत हो सकती है। इसकी नीलामी पहले ही पूरी हो चुकी है लीकॉम कंपनियों ने भी इसके स्पेक्ट्रम्स को ले लिया है। जिसके बाद अब सभी कंपनिया अपने-अपने 5जी प्लान्स की कीमतों का खुलासा कर रही है। जानकारी के मुताबिक जियो अगस्त, 2022 में ही 5G सर्विसेज को जारी कर सकता है। एयरटेल भी जल्द ही 5G सेवाएं रोलआउट करने का प्लान बना रहा है। अब एयरटेल के यूजर्स ये सोच रहे है कि आखिर इन 5जी प्लान्स की कीमत क्या हो सकती है.......

जानकारी के मुताबिक एयरटेल ने अभी तक तारीख का खुलासा नहीं किया है कि वह कब 5जी को रोलआउट करेगा। लेकिन इसको लेकर एयरटेल के सीईओ का यह कहना है कि, एयरटेल अगस्त, 2022 में ही 5G सेवाओं को रोलआउट कर देगा। लेकिन इनकी कीमत को लेकर कंपनी ने ज्यादा बात नहीं की है। एयरटेल के वाइसी-चेयरमैन, अखिल गुप्ता (Akhil Gupta) ने यह कहा है कि जिस एयरटेल यूजर के पास भी 5G स्मार्टफोन होगा, उसे 5G की सुविधा मिल जाएगी।

5G डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 4G प्लान्स के मुकाबले 5G प्लान्स में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। भारत में 5G सेवाएं देने के लिए कंपनी ने कई बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स से टाइ-अप भी कर लिया है। एरिक्सन (Ericsson), नोकिया (Nokia) और सैमसंग (Samsung) के जैसे ब्रांड्स इसमें शामिल है।

आपको बता दे, एयरटेल अपने एन्टर्प्राइज क्लाइंट्स को भी कंपनी 5G सेवाएं ऑफर करने वाला है इससे एयरटेल अपने रेविन्यू को बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही अपने 5G प्लान्स की घोषणा कर सकती है।

calender
22 August 2022, 07:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो