जानें स्मार्टफोन के 10 हिडेन सीक्रेट कोड, टच स्क्रीन और कॉल डायवर्ट भी कर सकते हैं चेक

स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे लोग हैं जिन्हें हिडन सीक्रेट कोड के बारे में पता है। स्मार्टफोन के 10 ऐसे हिडेन सीक्रेट कोड्स हैं, जिसके जरिए कैमरा, टच स्क्रीन, कॉल डाइवर्ट, स्मार्टफोन रिसेट, आईएमइआई नंबर और कॉल वेटिंग सर्विस के अलावा कई फीचर्स चेक कर सकते हैं। यहां जानें स्मार्टफोन के 10 हिडेन सीक्रेट कोड के बारे में।

स्मार्टफोन यूजर्स इसमें अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड कर इसे यूज करते हैं। इसे चलाते समय किसी भी तरह की समस्या होने पर सेटिंग में सुधार करते हैं। अगर आप कोई नया या पुराना स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो इन 10 स्मार्टफोन सीक्रेट कोड्स के जरिए स्मार्टफोन को चेक करना ना भूलें। इन हिडन सीक्रेट कोड के जरिए आप बेहद आसानी से एंड्रॉयड और ऐपल डिवाइस में किसी तरह की खराबी तो नहीं है इसकी जांच कर सकते हैं। स्मार्टफोन के 10 ऐसे हिडेन सीक्रेट कोड हैं, जिससे कैमरा, टच स्क्रीन, कॉल डाइवर्ट, स्मार्टफोन रिसेट, आईएमइआई नंबर और कॉल वेटिंग सर्विस के अलावा कई फीचर्स चेक करना आसान है। 
 
1. बैटरी, वाई-फाई और ऐप यूजेस के लिए स्मार्टफोन सीक्रेट कोड
 
स्मार्टफोन की बैटरी को चेक करने के लिए अधिकतर लोग सेटिंग में जाते हैं। वाईफाई ऑन है या ऑफ इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऊपर की तरफ से टॉगल को डाउन कर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप यूजर्स चेक करने के लिए सेटिंग में जाना जरूरी है। कुछ लोग इसे सभी ऐप के ऊपर एक एक बार क्लिक कर चेक करते हैं। आप इन तीनों चीज को एक साथ चेक करने के लिए डायल पैड में ##4636## सीक्रेट कोड लिखें। 
 
2. टच स्क्रीन को टेस्ट के लिए स्मार्टफोन सीक्रेट कोड
 
स्मार्ट फोन की टच स्क्रीन सही है या इसमें किसी तरह की खराबी है। किसे चेक करने के लिए भी हिडेन स्मार्टफोन सीक्रेट कोड है। इसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स डायल पैड में ##2664## टाइप करें। इसके बाद कॉल बटन पर क्लिक करते ही आपको डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। आप इसे चेक करने के लिए इस टेस्टिंग रन को कंप्लीट करें। इसके लिए सभी कोने में बने बॉक्स पर क्लिक करने के अलावा बीच में भी स्क्रोल टाइप से क्लिक करें।
 
3. वाइब्रेशन को टेस्ट करने के लिए स्मार्टफोन सीक्रेट कोड
 
स्मार्टफोन की वाइब्रेशन को आईफोन यूजर्स बहुत आसानी से चेक कर पाते हैं। दरअसल इसमें अलग से एक बटन है जिसे ऑन या ऑफ कर स्मार्ट फोन को साइलेंट और वाइब्रेशन मोड पर किया जा सकता है। लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स इसके लिए स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाते हैं। आप वाइब्रेशन चेक करने के लिए डायल पैड में ##0842## टाइप करें। स्मार्टफोन खरीदते समय इस कोड के जरिए वाइब्रेशन की जांच जरूर करें।
 
4. कैमरे टेस्ट के लिए स्मार्टफोन सीक्रेट कोड
 
पुराना या नया कोई भी स्मार्ट फोन खरीदते समय कैमरे की क्वालिटी चेक करना बेहद जरूरी है। इसे टेस्ट करने के लिए स्मार्टफोन यूजर्स डायल पैड में ##34971539## सीक्रेट कोड टाइप करें। इसके बाद आप कैमरे से जुड़ी सभी जानकारी बेहद आसानी से ले सकेंगे। इसे से पिक्सल्स और पिक्चर क्वालिटी की भी जांच करना बेहद आसान है।
 
5. रीसेट करने के लिए स्मार्टफोन सीक्रेट कोड
 
स्मार्टफोन में किसी भी तरह की खराबी आने पर लोग परेशान होकर इसे रीसेट करते हैं। इसके लिए अधिकतर लोग सेटिंग में जाकर इस ऑप्शन की तलाश करते हैं। अगर आप एक स्मार्ट यूजर हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप डायरेक्ट डायल पैड में *2767*3855# स्मार्टफोन सीक्रेट कोड को टाइप करने के बाद इसे रिसेट कर सकेंगे।
 
6. कॉल, मैसेज और डाटा डायवर्ट के लिए स्मार्टफोन सीक्रेट कोड
 
कॉल या मैसेज डायवर्ट होने की स्थिति में आपके पास कॉल करने पर इसे कोई और भी रिसीव कर सकता है। इसके अलावा आप की उपलब्धता नहीं होने पर मैसेज को भी कोई और बेहद आसानी से पढ़ सकता है। डाटा की चोरी चेक करने के अलावा कॉल और मैसेज डाइवर्ट है या नहीं इसके लिए स्मार्टफोन की डायल पैड में *#21# टाइप करें।
 
7. री-डायरेक्ट टेस्ट के लिए स्मार्टफोन सीक्रेट कोड
 
किसी वजह से आपके स्मार्टफोन पर no-answer या no-service देखने को मिल रहा हो तो आप कॉल को रीडायरेक्ट भी कर सकते हैं। गलती से इसे रीडायरेक्ट होने के बाद सेटिंग में सुधार करने के लिए *#62# स्मार्टफोन सीक्रेट कोड टाइप करें। इसके अलावा पहले से मौजूद किसी और नंबर को आप डिलीट या ऐड भी कर सकते हैं।
 
8. फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव करने के लिए स्मार्टफोन सीक्रेट कोड
 
कॉल फॉरवर्डिंग फीचर के जरिए आज के समय में कई ऐसे स्कैमर हैं जो लोगों को हजारों रुपये का चूना लगा रहे हैं। आपके साथ इस तरह की समस्या नहीं हो इससे बचने के लिए फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव करें। इसे आप बेहद आसानी से डायल पैड में ##002# टाइप कर डी-एक्टिव कर सकते हैं।
 
9. कॉल वेटिंग सर्विस के लिए स्मार्टफोन सीक्रेट कोड
 
स्मार्टफोन पर किसी से बात करते समय कॉल आने पर नंबर बिजी बताने की वजह से कई बार कपल्स के बीच लड़ाइयां भी हो जाती है। दरअसल ऐसा कॉल वेटिंग सर्विस की वजह से होता है। आप इसे अपने अनुसार कभी भी एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं। इस सर्विस की शुरुआत करने के लिए डायल पैड में *43# स्मार्टफोन सीक्रेट कोड टाइप करें।
 
10. IMEI नंबर चेक करने के लिए स्मार्टफोन सीक्रेट कोड
 
पुराना या नया कोई भी स्मार्ट फोन खरीदते समय आईएमइआई नंबर चेक करना बेहद जरूरी है। इसके जरिए स्मार्ट फोन की लोकेशन और सभी जानकारी लेना आसान है। एंड्रॉयड और एप्पल सभी स्मार्टफोन यूजर्स IMEI नंबर चेक करने के लिए *#06# स्मार्टफोन सीक्रेट कोड यूज करें। आपको बताते चलें कि ये सभी कोड्स एंड्रॉयड वर्जन के अनुसार किसी स्मार्टफोन में काम कर सकते हैं और किसी में नहीं भी।
calender
31 March 2023, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो