महिंद्रा जनवरी में पेश करेगी अपनी इलेक्ट्रिक XUV400

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी (एसयूवी) वाहन XUV400 उतारेगी। कंपनी ने पांच सीट वाले XUV400 का वैश्विक स्तर पर अनावरण करने के साथ ही दावा किया

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी (एसयूवी) वाहन XUV400 उतारेगी। कंपनी ने पांच सीट वाले XUV400 का वैश्विक स्तर पर अनावरण करने के साथ ही दावा किया कि यह इलेक्ट्रिक वाहन एक बार चार्ज होने पर 456 किलोमीटर तक चल सकता है। कंपनी ने इसके 8.3 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ लेने का दावा भी किया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के कार्यकारी निदेशक (वाहन एवं कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने इस इलेक्ट्रिक वाहन के अनावरण कार्यक्रम में कहा कि बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खासकर एसयूवी क्षेत्र में अपार अवसर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे शोध से संकेत मिलता है कि 25 प्रतिशत एसयूवी मालिक अपनी अगली कार के रूप में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदना चाहते हैं। ऐसे में यहां एक बड़ा मौका मौजूद है।’’

नई XUV400 इलेक्ट्रिक का बाजारों में मुकाबला Nexon EV से होने वाला है। एसयूवी के मामले में टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक ग्राहकों को अपनी और कितना ला सकती है। बात अगर इसकी लंबाई की करें तो XUV400 की लंबाई 4.2 मीटर है।

जानकारी के मुताबिक XUV400 में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। बात अगर इसकी कीमत की करें तो कंपनी 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक इसकी कीमत रख सकती है। माना जाए तो इसकी भी कीमत टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के बराबर ही हो सकती है। Nexon EV Max 18.34 लाख रुपये से लेकर 19.84 लाख रुपये तक मिलती है।

calender
09 September 2022, 01:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो