Maruti Brezza 30 जून को रही है लॉन्च, जानिए क्या है इसके बेहतरीन फीचर्स
मारुति ने 20 जून से न्यू ब्रेजा की बुकिंग शुरू की थी और उसे पहले ही दिन 4500 बुकिंग मिल गईं। ब्रेजा 30 जून को लॉन्च की जाएगी। जो लोग इस ब्रेजा को खरीदना चाहते हैं वे
मारुति ने 20 जून से न्यू ब्रेजा की बुकिंग शुरू की थी और उसे पहले ही दिन 4500 बुकिंग मिल गईं। ब्रेजा 30 जून को लॉन्च की जाएगी। जो लोग इस ब्रेजा को खरीदना चाहते हैं वे 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं। न्यू ब्रेजा को इतनी धमाकेदार बुकिंग मिलने से मान सकते हैं कि ये SUV लॉन्चिंग से पहले ही हिट हो चुकी है। ऐसे में पहले पुरानी 20 हजार पेंडिंग ऑर्डर की डिलीवरी की जाएगी। उसकी बाद नए मॉडल का प्रोडक्शन शुरू होगा। यानी जो ग्राहक न्यू ब्रेजा खरीदना चाहते हैं उन्हें 2 महीने का इंतजार करना होगा। इस बार विटारा ब्रेजा से विटारा टैग को अलग कर दिया गया है। यानी अब ये SUV मारुति ब्रेजा कहलाएगी।
जानिए इस कार के क्या है बेहतरीन फीचर्स- ऑल-न्यू हॉट ब्रेजा (Maruti Brezza) में बलेनो के जैसा 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इस 360 डिग्री कैमरा की बात की जाए, तो ये बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को 9-इंच के स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे कार पार्किंग में लगाने या रिवर्स करने में आसानी होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, 2022 ब्रेजा को 4 वैरिएंट्स LXI, VXI, ZXI और ZXI+ के ऑप्शन मिलेंगे। सभी 4 को मैनुअल 5 स्पीड ट्रांसमिशन में पेश किया जाएगा। जबकि VXI, ZXI और ZXI+ को 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा। सभी वैरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला एक जैसा इंजन मिलेगा। इसमें कई फीचर्स 2022 बलेनो और अर्टिगा के जैसे भी मिल सकते हैं। इसके साथ ब्रेजा में डुअल टोन डैशबोर्ड, 360 कैमरा, ऑटो एयर कंडीशन भी मिलेंगे। रियर एसी वेंट्स और सनरूफ आने से ये SUV पूरी तरह से कम्प्लीट नजर आ रही है