Maruti की नई XL6 लॉन्च, शुरूआती कीमत 11.29 लाख
मारुति सुजुकी इंडियाने अपनी बड़ी गाड़ी मारुती एक्सएल 6 का अपडेटेड वर्जन मार्केट में उतार दिया गया है। इसमें कई लक्जरी फीचर्स दिए जाते हैं। इस 6-सीटर कार की बात करें तो कई ऐसे प्रीमियम फीचर हैं जो पहली बार दिया जा चुका है।
नई दिल्ली, (एजेंसी)। मारुति सुजुकी इंडियाने अपनी बड़ी गाड़ी मारुती एक्सएल 6 का अपडेटेड वर्जन मार्केट में उतार दिया गया है। इसमें कई लक्जरी फीचर्स दिए जाते हैं। इस 6-सीटर कार की बात करें तो कई ऐसे प्रीमियम फीचर हैं जो पहली बार दिया जा चुका है। एक्सटीरियर और इंटीरियर में नए बदलाव के अलावा कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये कर दी गई है। मारुती एक्सएल 6 4 वैरिएंट्स में लॉन्च हो चुकी है। इसमें सबसे कम कीमत जीटा के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 11.29 लाख रुपये दी गई है।
जबकि इसके ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 12.79 लाख रुपये कर दी गई है। इसके अलावा इसे अल्फा, अल्फा प्लस और अल्फा प्लस ड्यूल टोन में वैरिएंट में भी उतार दिया गया है।इस कार की अधिकतम एक्स-शोरूम कीमत 14.55 लाख रुपये कर दिया गया है। कंपनी ने मारुती एक्सएल 6 के फ्रंट ग्रिल को थोड़ा स्पोर्टी बनाया जा चुका है। वहीं एक्सटीरियर लुक को बेहतर बनाने को लेकर एक्स्ट्रा क्रोम फिनिश लगाई जा चुकी है। इसमें 16 इंच के डुअल टोन व्हील मिलना शुरू हो गया है।
इसके साथ ही कार के साइड और रियर पर भी क्रोम टच को बढ़ाया जा चुका है। मारुति एक्सएल6 का केबिन हमेशा से उसकी यूनीक प्रॉपर्टी देना शुर कर देता है। कंपनी ने इस बार भी कार के केबिन को प्रीमियम बनाए रखा जा चुका है। 6-सीटर ये कार काफी स्पेशियस दिया गया है।डैशबोर्ड को स्टोन फिनिश भी काफी शानदार है। जबकि दरवाजे से लेकर पैनल तक सिल्वर लाइनिंग लुक मिलता है। कार में 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मौजूद है। जो स्मार्टप्ले के साथ मिल रहा है।
वहीं ज्यादातर कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील पर मिल रहा है। कार के स्पीडोमीटर के बीच में एक छोटी टीएफटी स्क्रीन भी दी जा रही है। मारुती एक्सएल 6 में कंपनी की बात करें तो पहली बार अपनी किसी गाड़ी में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन मिल रहा है। इस कार की ड्राइवर और फ्रंट पैसें पैसेंजर सीट वेंटिलेटेड होना शुरू हो जाएगी। इंडिया में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक दिया गया है, इसलिए ग्राहक लंबे समय से वेंटिलेटेड सीट की डिमांड करना शुरू कर रहे हैं।