मोटोरोला ने भारत में अपने एक और नए फोन Moto G72 को लॉन्च कर दिया है। Moto G72 के साथ MediaTek G99 प्रोसेसर दिया गया है और फोन में 6GB RAM है। Moto G72 को pOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन का कैमरा भी लाजवाब है, बता दें कि Moto G72 में 108MP का Triple Rear Camera दिया गया है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 12 है।
Moto G72 की कीमत
Moto G72 को दो वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। Moto G72 को Meteorite ग्रे और पोलर ब्लू कलर में ले सकते हैं। इस फोन की बिक्री 12 अक्तूबर से शुरु होगी। ऑफर के तहत फोन को 14,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं और साथ ही 3,000 रुपये का कैशबैक और कुछ बैंक के कार्ड के साथ 1,000 रुपये की इंस्टैंट छूट मिलेगी।
Moto G72 स्पेसिफिकेशन
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G72 में एंड्रॉयड 12 के साथ My UX है। Full HD pOLED डिस्प्ले है। वहीं अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108MP का है, दूसरा लेंस 8MP का हाईब्रिड अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2MP का मैक्रो है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग है।
और पढ़ें...........
बेहतरीन कैमरे के साथ आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, Redmi से लेकर Samsung तक के फोन लिस्ट में शामिल First Updated : Monday, 03 October 2022