Moto Tab G70 पर मिल रहा है 2000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, टैबलेट में 64GB स्टोरेज

टैबलेट पर पूरे 2 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद यूजर्स 19,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Moto Tablet : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने बेस्ट बैटरी वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के जितने अच्छे फोन मार्केट में मिलते है। इस कंपनी के अच्छे और बेहतह क्विलिटी वाले टैबलेट भी मार्केट उपलब्ध हैं। दरअसल मोटोरोला ने पिछले साल यानी 2022 में अपने Moto Tab G70 टैबलेट को लॉन्च किया था।

इसके लॉन्चिंग के बाद से ही टैबलेट के फीचर्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। आपको बता दें कि यह एक एंड्रॉइड टैबलेट है। अगर आप टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।

मोटोरोला ने अपने Moto Tab G70 टैबलेट के प्राइस की कीमतों में कटौती की है। कंपनी इस टैबलेट को ग्राहकों को बंपर ऑफर दे रही है। ऑफर के बाद कम से कम बजट में भी आप Moto Tab G70 टैबलेट को अपना बना सकते हैं।

Moto Tab G70 का दाम और ऑफर

मोटोरोला के इस टैबलेट का प्राइस 21,999 रुपये है। इसे पिछले साल भारत में में पेश किया गया था। इस टैबलेट पर पूरे 2 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद यूजर्स 19,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि Moto Tab G70 टैबलेट को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह आपको मॉडर्निस्ट टील कलर के ऑप्शन में मिलेगा।

Moto Tab G70 के फीचर्स

Moto Tab G70 टैबलेट में 11 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका 2000x1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T चिपसेट दिया गया है। टैबलेट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। आपको बता दें कि यह टैबलेट एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

मोटोरोला के इस टैबलेट में 7700mAh की बैटरू दी गई है, जो 20W का चार्जिंग सपोर्ट देती है। कंपनी के अनुसार इसको एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी पूरे 12 घंटे तक चलती है।

इसके कैमरे की बात करें तो Moto Tab G70 टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आपको बचा दें कि कंपनी का यह टैबलेट एल्युमिनियम बॉडी के साथ आता है।

calender
19 March 2023, 05:31 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो