अगले सप्ताह लॉन्च होगा Amazfit GTS 2 Mini स्मार्टवॉच का नया वेरियंट

Amazfit GTS 2 Mini अगले सप्ताह लॉन्च होने जा रही है। इस नए वर्जन की कीमत अब सार्वजनिक हो गई है। कंपनी ने बताया कि 11 अप्रैल को भारत में दोपहर 12 बजे Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन को लॉन्च किया जाएगा।

Amazfit GTS 2 Mini अगले सप्ताह लॉन्च होने जा रही है। इस नए वर्जन की कीमत अब सार्वजनिक हो गई है। कंपनी ने बताया कि 11 अप्रैल को भारत में दोपहर 12 बजे Amazfit GTS 2 Mini के नए वर्जन को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इसको साल 2020 में लॉन्च किया गया था। जिसका नया वर्जन Amazfit GTS 2 Mini है। आपको इसमे 1.55 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। बात अगर इसकी बिक्री की करे तो अमेजन इंडिया से ही इसकी बिक्री होगी।

नई Amazfit GTS 2 Mini की कीमत बात

अगर इस नए वर्जन की भारत में कीमत की करे तो लगभग 5,999 रुपये में इसको अपना बना सकते है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को एक लॉन्चिंग ऑफर भी दे रही है जिसके तहत आप इसको 4,999 रुपये में खरीद सकते है और यह लॉन्चिंग ऑफर केवल 11 अप्रैल को ही होगा। इसमें आपको तीन कलर मिलने वाले है। इन तीन कलर में ब्रिज ब्लू, फ्लेमिंगो पिंक और Meteor ब्लैक शामिल हैं।

नई Amazfit GTS 2 Mini की स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात करते है इसकी डिस्पले की, तो इसमे आपकों 1.55 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 306x354 पिक्सल होगा। इसके अलावा डिस्प्ले की क्वॉलिटी एमोलेड होगी और ब्राइटनेस 450 निट्स होगी। बात अगर वजन की करे तो इसका वजन 19.5 ग्राम होगा। इसमें आपको हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

calender
08 April 2022, 12:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो