भारत में जल्द एंट्री करेगा नोकिया का धांसू 5Gस्मार्टफोन, ये हैं फोन की खासियत और कीमत
भारत में जल्द एंट्री करेगा नोकिया का धांसू 5Gस्मार्टफोन, ये हैं फोन की खासियत और कीमत
भारत में जल्द ही नोकिया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। इस 5G स्मार्टफोन को जल्द ही देश में प्री-ऑर्डर के लिए जारी कर दिया जाएगा।
भारत में जल्द ही नोकिया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। इस 5G स्मार्टफोन को जल्द ही देश में प्री-ऑर्डर के लिए जारी कर दिया जाएगा। भारत की वेबसाइट पर फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।
बता दें कि हाल ही मेंNokiaने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि वो जल्द ही भारत में नोकिया G60 5G के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर्स के साथ प्री-बुकिंग शुरू करेगा। लॉन्च से पहलेकंपनी ने फोन को अपनी भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है।
अगर नोकिया G60 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कुछ वैश्विक बाजारों में 349यूरो यानि करीब 28,000रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक
स्मार्टफोन डुअल सिम (नैनो) Nokia G60 5G Android 12पर चलता है
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9आस्पेक्ट रेश्यो, 500 nits के साथ 6.58-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।
साथ ही पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5प्रोटेक्शन मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
सेल्फी के लिए आपको फोन में8-मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है।