मार्केट में जल्द ही एंट्री करेगा Nokia N90 Max 5G,स्मार्टफोन पर लट्टू हो रहे फैंस

देश में 5G की शुरुआत होने के बाद से ही 5G स्मार्टफोन की डिमांड भी तेजी से बढ रही है इसी कड़ी में नोकिया का एक और जबरदस्त 5G स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में एंट्री करने वाला है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि एक 5G फोन खरीदें तो जल्दी ही जबरदस्त Nokia N90 Max 5G स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे।

देश में 5G  की शुरुआत होने के बाद से ही 5G स्मार्टफोन की डिमांड भी तेजी से बढ रही है इसी कड़ी में नोकिया का एक और जबरदस्त 5G स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में एंट्री करने वाला है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि एक 5G फोन खरीदें तो जल्दी ही जबरदस्त Nokia N90 Max 5G स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे।

Nokia N90 Max 5G के स्पेसिफिकेशन

  • Nokia N90 Max 5Gके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में आपको 6.75इंच का एक बड़ा-सा सुपर अमोलेड 4K Resolutionवाला एचडी डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7की प्रोटेक्शन के साथ मिलेगा। मोबाइल में आपको Qualcomm Snapdragon 898+ 5G Chipset का मिलता है।
  • फोन मेंनए ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट का साथ मिलने वाला है। इसके अंदर Android Version 13ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। साथ ही 5G सिम को सपोर्ट करता है।
  • नोकिया के इस स्मार्टफोन में 108MP का धांसू ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमें 108MP Primary Lens + 40MP Ultra-Wide Sensor + 10MP Telephoto With LED Flash Cameraहै।
  • सेल्फी के लिए 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
  • फोन में 7500mAh का बैटरी पैक मिलता है जो वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
  • फोन दो वेरिएंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 12gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ मिलता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512gb तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia N90 Max 5G की कीमत

Nokia N90 Max 5G की कीमत की बात करें तो कंपनी ने Nokiaके इस फ़ोन की कीमत बहुत ही कम रखी है। भारतीय बाजार में ये फोन करीब 13,999रुपये होगी जो विदेशी बाजार में 165 EUR (European) रहने वाली है हालांकि सही कीमत तो फोन की लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगी।  

calender
28 November 2022, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो