Nokia के तीन स्मार्टफोन मार्केट में हुए लॉन्च, फीचर्स देखकर हैरान हुए यूजर्स

नोकिया ने बार्सिलोना में MWC 2023 में अपने नये फोन Nokia G22, Nokia C23 और Nokia C22 को लॉन्च किया है।

अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने धांसू फीचर्स के साथ अपने तीन स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ये तीनों ही फोन शानदार फीचर्स के साथ पेश हुए हैं।

नोकिया ने बार्सिलोना में MWC 2023 में अपने नये फोन Nokia G22, Nokia C23 और Nokia C22 को लॉन्च किया है। ग्राहकों ने ये मौका बहुत लक्की हैं जब आप तीन नये को अपनी पसंद बना सकते हैं। इन स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे बाकी फोन से अलग दिखाते हैं।

Nokia G22

Nokia G22 फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+डिस्प्ले दिया गया है, जो 720x1600 रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसेक अलावा फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में 50 एमपी का कैमरा, 2 एमपी का कैमरा और एमपी का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन के फ्रंट में 8 एमपी का कैमरा दिया गया है।

Nokia C22

इस स्मार्टफोन 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 720x1600 रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया के इस फोन में 2जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के ऑप्शन में मिलता है।

इसके बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10वॉट का चार्जिंग सपोर्ट देती है। इस 2जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज फोन का प्राइस 11,300 रुपये है।

Nokia C23

नोकिया के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल के साथ है।

उसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10वॉट का चार्जिंग सपोर्ट देती है। फोन में 3GB RAM/64GB और 4GBRAM/128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

calender
27 February 2023, 03:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो