Nokia X30 5G भारत में हुआ लॉन्च, इको-फ्रेंडली है फोन

Nokia कंपनी ने भारत में अपना Nokia X30 5G इको-फ्रेंडली स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में चर्चा पहले से हो रही थी, इस फोन में कई बड़े फीचर्स हैं। कंपनी के अनुसार Nokia X30 5G सबसे इको-फ्रेंडली स्मारटफोन है।

Nokia कंपनी ने भारत में अपना Nokia X30 5G इको-फ्रेंडली स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में चर्चा पहले से हो रही थी, इस फोन में कई बड़े फीचर्स हैं। कंपनी के अनुसार Nokia X30 5G सबसे इको-फ्रेंडली स्मारटफोन है। इस फोन को 100 फीसदी रिसाइकिल्ड एल्यूमीनियम फ्रेम और 65 फीसदी रिसाइकिल्ड प्लास्टिक बैक के साथ बनाया गया है। Nokia X30 5G फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग पर सिस्टम पर काम करता है। अगर आप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस फोन को खरीद सकते हैं।

अच्छे फीचर्स के साथ कंपनी ने अपना ये फोन लॉन्च किया है। यह फोन दो कलर में लॉन्च हुआ है। जिसमें क्लाउडी ब्लू और आइस व्हाइट कलर शामिल हैं। आपको बता दें कि नोकिया के इस फोन में 8GB RAM/256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन का प्राइस 48,999 रुपये है। आप Nokia X30 5G फोन को Nokia.com और Amazon.in और रिटेल आउलेट्स से इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस फोन की सेल देश में 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

Nokia X30 5G स्पेसिफिकेशन

Nokia X30 5G फोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो Full-HD प्लस रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का उपयोग किया गया है। यह फोन आपको 700 निट्स की पीक के साथ मिलेगा। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। इस में 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरज है। Nokia X30 5G फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वहीं इस फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर, OIS, LED फ्लैश के साथ 50एमरी का कैमरा है। फोन में 13एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके फ्रंट में 16एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

calender
15 February 2023, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो