अब किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में करें Split Screen फीचर का इस्तेमाल, बस इस सेटिंग को करें ऑन

स्मार्टफोन में एक साथ मल्टीटास्किंग करने के लिए स्प्लिट स्क्रीन ऑन करते हैं। किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ एक सेटिंग को ऑन करना जरूरी है। इसे ऑन करने से पहले इन बातों के ऊपर जरूर ध्यान दें।

calender
08 February 2023, 09:10 PM IST
अधिकतर लोग इस स्मार्टफोन में गाने सुनने के अलावा सोशल मीडिया भी इस्तेमाल करना चाहते हैं। वहीं अगर यूट्यूब या फिर कोई और ऐप हो तो ऐसे स्थिति में लोग मल्टीटास्किंग नहीं कर पाते हैं। अब किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में मल्टीटास्किंग करना बहुत आसान है। इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ती है। स्मार्ट फोन की सेटिंग में केवल स्प्लिट स्क्रीन फीचर को ऑन करने के बाद ही एक साथ दो ऐप चला सकते हैं।
 
Split Screen इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 
 
स्प्लिट स्क्रीन फीचर इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों के ऊपर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इससे स्मार्टफोन में एक साथ दो ऐप चलाने से बैटरी की खपत बढ़ जाती है। इसके अलावा अगर इंटरनेट डाटा कम हो तो मल्टीटास्किंग करने से बचें। दरअसल दोनों ऐप एक साथ चलाने से इंटरनेट जल्दी खत्म होने की संभावना रहती है। इस से इंटरनेट की स्पीड में भी कमी आती है। दरअसल इस फीचर का इस्तेमाल करने से स्पीड दो ऐप में डिवाइड हो जाने के कारण इसकी स्पीड कम हो जाती है।
 
Split Screen के लिए इस सेटिंग को करें ऑन
 
1. किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग करने के लिए स्प्लिट स्क्रीन फीचर को ऑन करें।
2. इसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग के ऊपर क्लिक करें।
3. इसमें नीचे की तरफ स्क्रोल कर मल्टीटास्किंग पर क्लिक करें।
4. इसे डायरेक्ट स्मार्ट फोन की सेटिंग में Split Screen लिखकर सर्च कर सकते हैं। 
5. इस सेक्शन में जाने के बाद आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे। 
6. सबसे पहले स्प्लिट स्क्रीन को ऑन करें। इसके बाद अपने अनुसार फ्री फिंगर सेटिंग को भी ऑन कर सकते हैं।
 
Oppo, Vivo, Realme और OnePlus में ऐसे Split Screen ऑन करें 
 
1. Oppo, Vivo, Realme और OnePlus में स्प्लिट स्क्रीन इस्तेमाल करना बेहद आसान है। 
2. इसके लिए सबसे पहले उस ऐप को ओपन करें जिसे Split मोड में इस्तेमाल करना चाहते हों।
3. अब रीसेंट में मेन्यू के ऊपर क्लिक करें। 
4. इसमें ऐप के ऊपर राइट साइड में 3 डॉट को सिलेक्ट करें।
5. यहां आपको Lock, floating window, split screen, hide content और manage ऑप्शन मिलेंगे।
6. इनमें से split screen पर क्लिक करें।
7. इसके बाद मल्टीटास्किंग करने के लिए किसी और ऐप को ओपन कर सकते हैं।
calender
08 February 2023, 09:10 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो