भारत में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस नए स्कूटर का नाम ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने इसकी कीमत 99,999 रुपये रखी है। इस स्कूटर को आप 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 499 रुपये में बुक कर सकते है। इसके अलावा इसकी खरीदारी 1 सितंबर और डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी। अपने नए Ola S1 को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार इसको फुल चार्ज करने पर यह 141 किमी की रेंज देगा।
इसमें आपको 2.98kWh की बैटरी मिलती है इसके अलावा टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा होगी। इसमें आपको नेविगेशन, कंपेनियन ऐप, रिवर्स मोड और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स मिलेंगे। नये Ola S1 और S1 Pro का डिजाइन काफी हद तक मिलता जुलता है। कंपनी ने इसको ग्राहकों के लिए चार कलर जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट में लॉन्च किया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने Ola S1 प्रो को अपनी नई 'खाकी' स्कीम के चहत खाकी कलर में तैयार करने का फैसला किया है।
कंपनी अब ओला एस1 प्रो की 1947 यूनिट को खाकी कलर में तैयार करेगी और इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का भी फैसला किया है। जिसको साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
इस कार को कंपनी भारत में तैयार करेगी। इसको एक जबरदस्त स्पोर्टी लुक के साथ बाजारों में उतारा जाएगा। कंपनी का दावा है कि इस नई कार का लुक लोगों को काफी पसंद आने वाला है। यह कार रफ्तार में अच्छी-अच्छी कारों को मात देने वाली होगी। इसको लेकर कंपनी जल्द ही को बड़ी घोषणा कर सकती है। First Updated : Tuesday, 16 August 2022