OnePlus 11R 5G जल्द होगा लॉन्च, कमाल के हैं स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस कंपनी भारत में अपना OnePlus 11 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी 7 फरवरी 2023 को अपना प्रीमियम हैंडसेट स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

OnePlus के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन में गजब के फीचर्स है जिससे देख कर आप खुश हो जाएंगे। बता दें कि वनप्लस कंपनी भारत में अपना OnePlus 11 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी 7 फरवरी 2023 को अपना प्रीमियम हैंडसेट स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि इस फोन की लॉन्चिंग के बाद OnePlus कंपनी अपना एक और फोन OnePlus 11R 5G लॉन्च करेगी। जिसके लॉन्च होने से पहले उसकी फीचर्स और कीमत लीक हो गई है।

OnePlus 11R 5G का स्पेसिफिकेशंस

टिपस्टर के मुताबिक OnePlus 11R के दो मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम के साथ होगा। इस स्मार्टफोन का प्राइस 35,000 रुपये से 40,000 रुपये हो सकता है। वनप्लस के दूसरे म़ॉडल की बात करें तो इसमें आपको 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज हो सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 40,000 रुपये से 45,000 रुपये हो सकती है। 91Mobiles रिपोर्ट के अनुसार CPH2487 वाले OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को BIS ने सर्टिफाई किया है।

OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में OnePlus 11R, OnePlus Ace 2 का नया मॉडल लॉन्च हो सकता है। OnePlus 11R में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन+ Gen 1 प्रोसेसर दिया होने का अनुमान है। इस फोन का क्लॉक स्पीड 3GHz है. OnePlus 11R स्मार्टफोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और 2,772×1,240 पिक्सेल रेजोलूशन होने का अनुमान है। कंपनी के इस नये फोन में रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।

इस फोन की बात करें तो स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. OnePlus 11R अलर्ट स्लाइडर, IR ब्लास्टर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर फीचर्स होने की संभावना है। इसके अलावा इसमें 12MP के सेकेंडरी सेंसर और 2MP के तीसरे सेंसर के साथ 50MP का मेन सेंसर होने का अनुमान है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है.

calender
21 January 2023, 06:10 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो