धांसू कैमरा और बड़ी स्टोरेज के साथ Oppo Reno 9सीरीज लॉन्च,जानें कितनी कीमत और इसके फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने चीनी बाजार में 7 Oppo Reno 9सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Oppo Reno 9, Oppo Reno 9 Pro और Oppo Reno 9 Pro Plus शामिल हैं। ओप्पो की इस सीरीज के बारे में विस्तार से जान लें हालांकि इनमें स्पेसिफिकेशंस के मामले में अंतर है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने चीनी बाजार में  Oppo Reno 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Oppo Reno 9, Oppo Reno 9 Pro और Oppo Reno 9 Pro Plus शामिल हैं। ओप्पो की इस सीरीज के बारे में विस्तार से जान लें हालांकि इनमें स्पेसिफिकेशंस के मामले में अंतर है।

Oppo Reno 9 और Oppo Reno 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस

•Oppo Reno 9और Reno 9 Pro में 6.7इंच की सेंटर्ड पंच होल कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है।जिसका रेजोल्यूशन 2412 x 1080पिक्सल है।

•Reno 9में Qualcomm Snapdragon 778G SoC दिया गया है वहीं प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 8100-Max चिपसेट दिया गया है।

•फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1स्टोरेज दी गई है। कलर ऑप्शन के लिए ये Android 13पर बेस्ड ColorOS 13पर काम करेगा।

•दोनों में 32MP का सेल्फी कैमरा है।

•Reno 9डुअल कैमरा जिसमें 64MP का पहला कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा है जबकि Reno 9 Pro में भी डुअल कैमरा मिलेगा जिसका 50MP का पहला कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है।

•          कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई , ब्लूटूथऔर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

•  फोन को पावर देने के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत की बात करें तो Oppo Reno 9के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,575रुपये है।

•12GB + 256GB के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,883रुपये है।

•12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 34,309रुपये में खरीदा जा सकता है।

Oppo Reno 9 Pro की कीमत

•Oppo Reno 9 Pro के 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 40,032रुपये में लॉन्च किया गया है।

ये स्मार्टफोन 2दिसंबर से चीन में बिक्री के लिए मार्केट में होंगे लेकिन बाकी मार्केट में कब आएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है।

calender
30 November 2022, 06:41 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो