जब ओप्पो के फोन में मिल रहे हैं आईफोन जैसे फीचर्स तो क्यों खरीदें iphone 14, कीमत भी है कम

चीनी कंपनी oppoजल्द ही आईफोन को टक्कर देने की तैयारी कर रही है इस कड़ी में कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को नए फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। इस फोन के फीचर्स आईफोन 14 से काफी बेहतर होने की संभावना है साथ ही कैमरा भी दमदार होगा। हाल ही में फोन के लॉन्च से पहले उसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो चुकी हैं।

चीनी कंपनी oppoजल्द ही आईफोन को टक्कर देने की तैयारी कर रही है इस कड़ी में कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को नए फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। इस फोन के फीचर्स आईफोन 14 से काफी बेहतर होने की संभावना है साथ ही कैमरा भी दमदार होगा। हाल ही में फोन के लॉन्च से पहले उसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो चुकी हैं।

माना जा रहा है कि OPPO के नए स्मार्टफोन Iphone को टक्कर देंगे। जानकारी के मुताबिक OPPO के नए स्मार्टफोन Find X6 और X6Pro बाजार में आईफोन को टक्कर देने वाले हैं। इन दोनों ही मोबाइल को साल 2023 तक मार्केंट में लॉन्च किया जा सकता है।  

OPPO X6Pro के स्पेसिफिकेशन

फोन के लॉन्च से पहले ही कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिली है। जिसके मुताबिक Find X6 में 1.5k Display resolutionदिया जा सकता है और इसके Pro model में 2k Resolution दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा Qualcommके नए Snapdragon 8+ Gen1 को दिया जा सकता है।

वैसे ओप्पो के फोन का कैमरा बेस्ट होता है तो इसमें कैमरा क्वालिटी भी बेहतर मिलेगी। इन नए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा हो सकता है जिसका मेन सेंसर50MP, 50MP का Telephoto Lensऔर 50MP का Ultrawide Lens मिलन की उम्मीद जताई जा रही है।

calender
10 November 2022, 06:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो