अगले हफ्ते PM MODI करेंगे 5G सर्विस लॉन्च, यूजर्स को मिलेगी बेहतर स्पीड

भारत में 5G सेवाओं को रोलआउट करने के लिए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल एकदम से तैयार है। इसको लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है और इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि अगले सप्ताह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सेवाओं को लॉन्च करेंगे।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारत में 5G सेवाओं को रोलआउट करने के लिए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल एकदम से तैयार है। इसको लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है और इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि अगले सप्ताह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सेवाओं को लॉन्च करेंगे। 1 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आयोजन में नई जेनरेशन की इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत करके लोगों को बड़ा तौहफा देंगे। बता दे, पिछले काफी समय से यूजर्स 5G का इंतजार कर रहे है।

यहां तक की अब तो सभी स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने-अपने स्मार्टफोन को 5G सेवाओं के साथ लॉन्च कर रही है। इस बात की जानकारी देते हुए नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन की ओर से एक ट्वीट शेयर हुआ था हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। लेकिन इस ट्वीट में जो जानकारी थी वो अधिकतर लोगों के पास आ चुकी है। दरअसल इस डिलीट ट्वीट में लिखा था कि, "भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर पहुंचाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एशिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी एग्जिबिशन इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाएं रोलआउट करेंगे।"

 

रिलायंस जियो अपने करोड़ो यूजर्स को दिवाली तक 5जी की सेवाएं प्रदान कर सकता है। इसको लेकर कंपनी पहले ही अपनी एनुअल मीटिंग के दौरान बता चुकी है कि 24 अक्टूबर को रिलायंस जियो 5जी को रोलआउट कर देगा। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल भी 5जी सेवाओं को इस महीने के आखिर तक रोलआउट कर सकता है।

 

और पढ़ें............

अब WhatsApp कॉल के लिए भी देने होंगे पैसे!

calender
24 September 2022, 05:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो