रेडमी ने पेश किया बजट स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

अगर आप बजट स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपको जल्द ही रेडमी का नया फोन मिल सकता है क्योंकि कंपनी ने Redmi 12C लॉन्च कर दिया है जो भारत में Redmi A1सीरीज से मिलता-जुलता है। ये स्मार्टफोन एंट्री लेवल बजट वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

Srishti Chaudhary
Srishti Chaudhary

 अगर आप बजट स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपको जल्द ही रेडमी का नया फोन मिल सकता है क्योंकि कंपनी ने Redmi 12C लॉन्च कर दिया है जो भारत में Redmi A1सीरीज से मिलता-जुलता है। ये स्मार्टफोन एंट्री लेवल बजट वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

Redmi 12C की कीमत

बता दें कि फिलहाल कंपनी ने रेडमी 12सी को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। जिसे तीन कॉन्फ़िगरेशन, बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 699युआन करीब 8,400रुपये, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799युआन करीब 9,600रुपये, हैंडसेट का टॉप वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899युआन करीब 10,800रुपये है। फोन के भारत में लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन

•          रेडमी 12सी में 6.71-इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है ।

•          फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

•          नॉन-स्लीप टैक्स्चर और डायगनॉल स्ट्राइप्स भी है।

•          इस फोन में ऑक्टा-कोर Helio G85प्रोसेसर और Mali-G52 MP2 GPU है।

अगर फोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो 4G, microUSB पोर्ट, एक microSD स्लॉट और एक 3.5mm हेडफोन का जैक मिलता है। फोन Android 12बेस्ड MIUI 13पर चलता है।

वहीं रेडमी 12सी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ है। फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

calender
08 January 2023, 10:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो