Redmi Note 11 Pro Plus 5G पर मिल रही गजब की छूट, जानें कैसे करें ऑर्डर

क्या आप नया5Gस्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां और आपका बजट कहना है नहीं तो छोड़िए अब बजट की चिंता क्योंकि आपके पास है मौका बेहद कम कीमत में रेडमी नोट 11प्रो प्लस खरीदने का।

क्या आप नया5Gस्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां और आपका बजट कहना है नहीं तो छोड़िए अब बजट की चिंता क्योंकि आपके पास है मौका बेहद कम कीमत में रेडमी नोट 11प्रो प्लस खरीदने का।

इस फोन पर ऑफर्स मिल रहे हैंजिसे अप्लाई करने पर 5G सपोर्ट इस स्मार्टफोन को सिर्फ 3,199रुपये में खरीदा जा सकता है। तो आइए जानते हैं कैसे आप 20हजार रुपये की जगह इस फोन को सिर्फ 3,199रुपये में खरीद सकते हैं।

Redmi Note 11 Pro Plus 5Gपर डिस्काउंट

दरअसल अमेजन पर Redmi Note 11 Pro+ 5Gके तीन वेरिएंट हैं। जिसमें 6GB रैम + 128GB, 8GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 256GB वेरिएंट हैं। इस फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999रुपये है लेकिन ऑफर्स के बाद कीमत काफी कम हो सकती है।

Redmi Note 11 Pro Plus 5Gपर  बैंक ऑफर

अगर फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर को देखें तो रेडमी नोट 11प्रो प्लस को खरीदने के लिए HSBCकार्ड पर 5परसेंट तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर भी 1500रुपये तक की छूट ली जा सकती है

Redmi Note 11 Pro Plus 5Gपर एक्सचेंज ऑफर

रेडमी नोट 11प्रो प्लस पर आपको 15,300रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि ये ऑफर पाने के लिए आपको पुराना फोन चेंज करना होगा जिसकी अच्छी कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल का होना चाहिए। 15,300रुपये का एक्सचेंज ऑफर अगर आप ले लेते हैं तो Redmi Note 11 Pro Plus 5G  को सिर्फ 3,199रुपये में खरीद सकते हैं।

calender
25 November 2022, 10:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो