Russia-Ukraine Crisis: रूस में नही बिकेंगे Apple के प्रोडक्ट

रूस और यूक्रेन में हो रही जंग के बीच एप्पल ने बड़ा फैसला लेते हुए रूस में अपने सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी है।

calender
रूस और यूक्रेन में हो रही जंग के बीच एप्पल ने बड़ा फैसला लेते हुए रूस में अपने सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके अलावा रूस के न्यूज एएप्स RT और स्पूतनिक के एप को भी अपने एप स्टोर से हटाने का फैसला किया है। हाल ही में एप्पल ने रूस को एक के बाद एक कई झटके दिए है।
 
इस पूरे मामले को लेकर एप्पल को पिछले सप्ताह यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने एक लेटर लिखा, जिसको उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। एप्पल के सीईओ टिम कुक को फेडोरोव पत्र लिखकर कहा, कि वो रूस में अपने एपल स्टोर तक अपने उत्पादों की आपूर्ति में कटौती करें। 
 
जिसके बाद एप्पल ने मायखाइलो फेडोरोव के पत्र का जवाब देते हुए कहा, रूस ने जो यूक्रेन के खिलाफ कदम उठाए है कंपनी उसके लिए काफी दुखी है और जो इस हिंसा को झेल रहे है उनके साथ कंपनी खड़ी है। हाल ही में कंपनी ने रूस में एपल पे को बैन किया था। जिसके बाद अब कंपनी ने सभी प्रोडक्ट के उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगा दी है।
First Updated : Wednesday, 02 March 2022