Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें सबकुछ
साल खत्म होने का साथ-साथ हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी बुक 2प्रो 360स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3प्रोसेसर के साथ दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज द्वारा लॉन्च किया गया। नए गैलेक्सी बुक 2प्रो 360नए जेन को 3प्रोसेसर के साथ कुछ सुधारों के साथ लॉन्च किया गया है।
साल खत्म होने का साथ-साथ हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी बुक 2प्रो 360स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3प्रोसेसर के साथ दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज द्वारा लॉन्च किया गया। नए गैलेक्सी बुक 2प्रो 360नए जेन को 3प्रोसेसर के साथ कुछ सुधारों के साथ लॉन्च किया गया है।
भारत में कब लॉन्च होगा
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पहली बार फरवरी में इंटेल द्वारा काम किये जाने वाले गैलेक्सी बुक 2प्रो 360की लॉन्चिंग की थी। अब भारत में सैमसंग का ये नया लैपटॉप 16जनवरी 2023को लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 की कीमत
अगर इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो गैलेक्सी बुक 2प्रो 360ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में डेब्यू करेगा जबकि लॉन्च प्राइज KRW 1.89मिलियन जो करीब 1,24,200रुपये तय की गई है।
Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 के स्पेसिफिकेशन्स
• सैमसंग के नए स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3चिपसेट के साथ आने वाले लैपटॉप के दमदार प्राइवेसी फीचर्स दिये गए हैं।
• लैपटॉप 13.3इंच के मॉडल में पेश किया जाएगा।
• नया गैलेक्सी बुक 2प्रो 360एक AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा।
• एस पेन स्टाइलस के साथ ये लैपटॉप 5G और वाई-फाई 6ई कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये विंडोज 11पर काम करेगा।
• लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 35घंटे तक के वीडियो प्लेबैक की बेहतर बैटरी लाइफ देता है।