Samsung Galaxy S23 पर मिल रहा है 13,000 रुपये का डिस्काउंट
ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट पर Samsung Galaxy S23 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इसे अमेजन से खरीदेंगे तो आपको ये 13 हजार के डिस्काउंट में मिलेगा।
सैमसंग कंपनी का 1 फरवरी को बहुत बड़ा इवेंट हुआ। जिसमें कंपनी ने नए फोन लॉन्च किए। कंपनी Samsung Galaxy Unpacked Event 2023 नाम से कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस इवेंच में Samsung Galaxy के 3 फोन को लॉन्च किया गया। इस सीरीज में सैमसंग के Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 Plus और Samsung Galaxy Ultra S23 स्मार्टफोन शामिल हैं। बता दें ये फोन अभी बिके नहीं है लेकिन इन पर धमाकेदार ऑफर मिल रहा है। अगर आप फोन खरीदने की सोच करे हैं तो इसे खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट पर Samsung Galaxy S23 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इसे अमेजन से खरीदेंगे तो आपको ये 13 हजार के डिस्काउंट में मिलेगा। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। 23 फरवरी से ये स्मार्टफोन सेल पर आएगा।
Samsung Galaxy S23 पर ऑफर
Samsung Galaxy S23 की 74,999 रुपये शुरुआती कीमत है। ये कीमत 128जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं 256जीबी वाला मॉडल का प्राइस 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। 256जीबी वेरिएंड पर भारी छूट मिल रही है। SBI, HDFC Bank और ICICI Bank के कार्ड धारकों को 8 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इतनी ही नहीं आप 5,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन से ले सकते हैं और ये फोन आपको पूरे 13,000 रुपये के ऑफर में मिल जाएगा।
Samsung Galaxy S23 का स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोन में 6.1 इंच का डिस्पेल है, जो 120Hz का रिफ्रेश सपोर्ट देता है। इस फोन में Qualcomm Snappdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10एमपी का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसमें 12 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में 3900mAh की बैटरी है जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट देती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है।