सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरे से है लैस, जाने इसकी खूबियां

सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy A04s को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस फोन के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट दिया गया है। ऐसे ही ढ़ेर सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ सैमसंग का ये सस्ता फोन लॉन्च हुआ है जो आपके बजट में भी है।

calender
04 October 2022, 03:52 PM IST

सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy A04s को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस फोन के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट दिया गया है। ऐसे ही ढ़ेर सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ सैमसंग का ये सस्ता फोन लॉन्च हुआ है जो आपके बजट में भी है।

Samsung Galaxy A04s की कीमत

· कंपनी ने Samsung Galaxy A04s की कीमत 13,499 रुपये रखी है। इस कीमत में 4GB RAM के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy A04s को ब्लैक, कॉपर और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री सैमसंग की साइट और रिटेल स्टोर से होगी।

Samsung Galaxy A04s की स्पेसिफिकेशन

· Samsung Galaxy A04s में Android12 के साथ One UI Core 4.1 दिया गया है।

· फोन में 6.5 इंच की Full HD Plus डिस्प्ले है जिसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

· फोन में Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 4 GB वर्चुअल रैम मिलती है।

· Samsung Galaxy A04s में तीन रियर कैमरे हैं। · प्राइमरी लेंस 50MP का है जिसका अपर्चर f/1.8 है।

· दूसरा लेंस 2MP का डेफ्थ सेंसर है · तीसरा लेंस 2MP का मैक्रो है। · सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है।

· कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, bluetooth v5 और GPS/A-GPS है।

· साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

· इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

calender
04 October 2022, 03:52 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो