अपने फोन में कर लेंगे ये सेटिंग्सतो पुराना चलेगा बिल्कुल नए जैसा
कई बार हमारा नया स्मार्टफोन भी बार-बार हैंग होने लगता हैऔर कई बार एकदम से स्लो हो जाता है या फोन पर इंटरनेट स्लो चलने लगता है। लेकिन ये फोन का नहीं बल्कि सेटिंग्स का खेल होता है। तो अगर हम फोन की सेटिंग्स पर थोड़ा ध्यान देंगे तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। बल्कि आपका फोन भी सुपरफास्ट हो सकता है। अगर कुछ आसान सी ट्रिक पर ध्यान देंगे तो पुराने से पुराना फोन भी नए iPhone जैसी परफॉर्मेंस दे सकता है।
कई बार हमारा नया स्मार्टफोन भी बार-बार हैंग होने लगता हैऔर कई बार एकदम से स्लो हो जाता है या फोन पर इंटरनेट स्लो चलने लगता है। लेकिन ये फोन का नहीं बल्कि सेटिंग्स का खेल होता है। तो अगर हम फोन की सेटिंग्स पर थोड़ा ध्यान देंगे तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। बल्कि आपका फोन भी सुपरफास्ट हो सकता है। अगर कुछ आसान सी ट्रिक पर ध्यान देंगे तो पुराने से पुराना फोन भी नए iPhone जैसी परफॉर्मेंस दे सकता है।
- सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि फालतू डाटा को क्लियर करें। क्योंकि फिलहाल मार्केट में जो फोन मिल रहे हैं उनमें 12GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज आने लग गई है। iPhone में स्पीड इसीलिए अच्छी आती है कि उसमें सारा डेटा ऑनलाइन स्टोर किया जा सकता है। इसलिए आप भी इस तरह का डेटा मेमोरी कार्ड पर स्टोर कर लेंगे तो फोन की स्पीड बढ़ जाएगी।
- मोबाइल निर्माता कंपनियां लगातार सॉफ्टवेयर अपडेट्स जारी करती रहती हैं। इसलिए आप भी अपने फोन में इन अपडेट्स को इंस्टॉल लेंगे तो आपको दो फायदें होगे जैसे कि आपका फोन आसानी से हैक नहीं हो सकेगा और फोन की स्पीड भी तेज होगी।
- अपने फोन की स्पीड को तेज करने के लिए उन ऐप्स को हटा दें जो ज्यादा स्पेस लेती है। ऐसा करने से आपके फोन की स्पीड ऑटोमेटिकली तेज हो जाएगी।