लॉन्चिंग के लिए तैयार है Tecno का रंग बदलने वाला फोन

भारत में स्मार्टफोन कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए अपना नया शानदार और खास फोन लॉन्च करने वाला है। यह नया स्मार्टफोन कलर चेंजिंग बैक पैनल से लैस है। जी हां हम बात कर रहें है Camon 19 Pro Mondrian Edition स्मार्टफोन की।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारत में स्मार्टफोन कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए अपना नया शानदार और खास फोन लॉन्च करने वाला है। यह नया स्मार्टफोन कलर चेंजिंग बैक पैनल से लैस है। जी हां हम बात कर रहें है Camon 19 Pro Mondrian Edition स्मार्टफोन की। जिसको कंपनी 15 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी दावा कर रही है कि यूजर्स को यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। टेक्नो कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन अपने यूजर्स को दे रहा है।

धीरे-धीरे भारत में टेक्नो कम कीमत वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में अपने पैर जमा रहा है। इससे पहले टेक्नो ने Camon 19, Camon 19 Neo, और Camon 19 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया था। बात अगर Camon 19 Pro Mondrian Edition की डिस्प्ले की करें तो इसमें आपको पंच-होल डिजाइन के साथ 6.8-इंच IPS LCD डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। टेक्नो ने Camon 19 Pro Mondrian Edition की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है।

 

बात अगर फोन के कैमरे की करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें आपको 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग मिल रहा है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको 5000mAH की बैटरी मिल रही है।

और पढ़ें......

Flipkart Big Billion Days: सेल के सबसे दमदार ऑफर का हुआ खुलासा


calender
13 September 2022, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो