हाल ही में Apple ने iOS 16 जारी किया जिसकी मदद से आप भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं। हालांकि आईफोन और आईपैड यूजर्स को भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट करने का समय लगता है। लेकिन एंड्रॉइड के लिए किसी मैसेज ऐप पर ऐसा फीचर नहीं है मगर ये फीचर आपको टेलीग्राम देता है जिसमें एंड्रॉइड और आईफोन दोनों के यूजर्स मैसेज भेजने के बाद भी एडिट कर सकते हैं। यहां आपको 48 घंटे के अंदर भेजे हुए मैसेज को एडिट करने की परमिशन मिलती है।
मैसेज भेजने के बाद कैसे करें एडिट
स्टेप 1: अपने फोन में टेलीग्राम ओपन करें।
स्टेप 2: चैट ओपन करने के बाद भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए ओपन करें।
स्टेप 3: एडिट किये जाने वाले मैसेज को कुछ देर तक दबा कर रखें ।
स्टेप 4: इसके बाद डायलॉग बॉक्स दिखेगा जहां पिन मैसेज ऑप्शन्स में दिखाई देने वाले एडिट ऑप्शन्स पर टैप करें।
स्टेप 5: अब चैट में जो चेंजेस करना चाहते हैं वो कर दें और मैसेज भेज दें।
इसके अलावा आप मैसेज को iPhone में भी एडिट कर सकते हैं...
स्टेप 1: आपको iPhone पर iMessages ओपन करना है।
स्टेप 2: जिस चैट में बदलाव करना चाहते हैं उसे ओपन करें।
स्टेप 3: इसके बाद मैसेज को होल्ड करें।
स्टेप 4: यहां मैसेज में एडिटिंग करने के बाद मैसेज सेंड कर दें। First Updated : Thursday, 03 November 2022