यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हुई iPhone 14 सीरीज

लंबे समय से आईफोन 14 का यूजर्स को इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है। apple ने आईफोन 14 सीरीज के अपने पहले मॉडल को लॉन्च कर दिया है। iPhone 14 एप्पल का एक दम नया मॉडल है जो मार्केट में आ चुका है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

लंबे समय से आईफोन 14 का यूजर्स को इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है। apple ने आईफोन 14 सीरीज के अपने पहले मॉडल को लॉन्च कर दिया है। iPhone 14 एप्पल का एक दम नया मॉडल है जो मार्केट में आ चुका है। iPhone 14 में यूजर्स को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। ऐपल ने अपने Far Out इवेट में आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स को पेश किया है। बात अगर iPhone 14 के कैमरे की करें तो इसमें यूजर्स को 12MP+12MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है।

इस बार एप्पल ने अपने नए मॉडल के कैमरों की क्वालिटी में काफी बदलाव किया है। बात दे, एप्पल सेल्फी कैमरा के लिए एक बड़ा सेंसर का उपयोग कर रहा है। यूजर्स को फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस भी दिया जा रहा है। अगर भारत में एप्पल के इन फोन की प्री-ऑर्डर की बात करें तो यह 9 सितंबर शाम 5:30 बजे से शुरु हो जाएगी। एप्पल ने iPhone 14 को तीन वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB के साथ लॉन्च किया है। तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है।

iPhone 14 128GB------------ 79,900 रुपये कीमत

iPhone 14 256GB------------ 89,900 रुपये कीमत

iPhone 14 512GB------------ 1,09,900 रुपये कीमत

इसके अलावा iPhone 14 plus को भी तीन वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB के साथ लॉन्च किया है।

iPhone 14 plus 128GB-------89,900 रुपये कीमत

iPhone 14 plus 256GB-------99,900 रुपये कीमत

iPhone 14 plus 512GB-------1,19,900 रुपये कीमत

वहीं एप्पल ने iPhone 14 pro को 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज शामिल है। इन चारों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग रखी गई है।

iPhone 14 pro 128GB-----------1,29,900 रुपये कीमत

iPhone 14 pro 256GB-----------1,39,900 रुपये कीमत

iPhone 14 pro 512GB-----------1,59,900 रुपये कीमत

iPhone 14 pro 1TB---------------1,79,900 रुपये कीमत

और पढ़ें.....

अंजान ई-मेल से रहे सावधान! नहीं तो उड़ सकता है आपका सारा डाटा

calender
08 September 2022, 01:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो