इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनायें लगातार सामने आ रही है। ऐसे में ज्यादातर लोगों का विश्वास इलेक्ट्रिक स्कूटर से उठता जा रहा है। हालांकि हम आपको बता दे, ऐसा जरुरी नही है कि कंपनी की गलतियों के चलते स्कूटर में आग लग रही है। कई गलतियां इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिक द्वारा होती है जिससे ये घटनायें हो रही है। ऐसे में इन गलतियों से इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिक को बचना चाहिए।
ज्यादा तर लोग जल्दबाजी में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खुले में ही पार्क कर देते है। आपको ऐसा बिल्कुल नही करना चाहिए। क्योंकि ज्यादा देर तक धूप में खड़ा होने लेक्ट्रिक स्कूटर का तापमान काफी बढ़ जाता है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादा तर लोग बैटरी स्कूटर की बैटरी खराब होने पर पैसे बचाने के लिए सस्ती डुप्लीकेट बैटरी खरीदते हैं। जिससे आग लग सकती है। ऐसे में हमेशा ओरिजिनल बैटरी ही खरीदें।
अगर आप इन छोटी-छोटी गलतियों से बचेंगे तो आपके इलेक्टिक स्कूटर में कभी आग नही लग सकती। इसके अलावा हीट को कम रखकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को भी बढ़ाया जा सकता है। अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा समय तक सही रखना चाहते है और खुद को भी सेफ रखना चाहते है तो ये सभी बातें आपको ध्यान में रखनी होगी। First Updated : Friday, 15 July 2022