पलक झपकते ही गिलास का पानी खौला देगा ये डिवाइस,कीमत सिर्फ 185रुपये

सर्दियों में पानी गर्म करना एक बड़ी परेशानी बना रहता है। फिर चाहे पानी पीना हो या फिर नहाने के लिए करना हो। लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हें बार-बार गैस चूल्हे का इस्तेमाल करके पानी गर्म करना किसी झंझट से कम नहीं लगता है। ऐसे लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मार्केट में एक जबरदस्त डिवाइस आ चुका है जो सीधा आपकी टेबल पर रखे हुए पानी को गर्म कर सकता है। जिसका इस्तेमाल आप पीने के लिए कर सकते हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सर्दियों में पानी गर्म करना एक बड़ी परेशानी बना रहता है। फिर चाहे पानी पीना हो या फिर नहाने के लिए करना हो। लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हें बार-बार गैस चूल्हे का इस्तेमाल करके पानी गर्म करना किसी झंझट से कम नहीं लगता है। ऐसे लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मार्केट में एक जबरदस्त डिवाइस आ चुका है जो सीधा आपकी टेबल पर रखे हुए पानी को गर्म कर सकता है। जिसका इस्तेमाल आप पीने के लिए कर सकते हैं। खास बात है कि ये डिवाइस काफी सस्ता है।

कौन-सा है ये डिवाइस

यहां हम जिस डिवाइस के बारे में बात कर रहे हैं वो एक हीटिंग इमरजन डिवाइस है जिसका नाम Immersion Electric Mini Heater/Rod for Boilingहै और आप इसे डायरेक्ट ग्लास या फिर जग में डालकर पानी को गरम कर सकते हैं। जैसे ही आप इस डिवाइस को गिलास में डालेंगे तो पानी गर्म होने में 1मिनट से भी कम समय लगता है। इसके अलावा अगर आप चाय बनाना चाहते हैं या फिर गर्म पानी पीना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

कितनी है इसकी

अगर इस डिवाइस की कीमत की बात करें तो 399रुपयेहै लेकिन फिलहाल 54परसेंट डिस्काउंट के साथ सिर्फ 185रुपयेमें खरीदा जा सकता है।

calender
23 December 2022, 08:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो