10 हजार से भी कम कीमत में मिलेगा Tecno का यह शानदार स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने अपने आगामी नए स्मार्टफोन का एलान कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन Tecno Spark 9 होगा और 18 जुलाई को इसे बाजारों में उतारा जाएगा। बताया जा रहा है इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम होने वाली है।

चीन की स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने अपने आगामी नए स्मार्टफोन का एलान कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन Tecno Spark 9 होगा और 18 जुलाई को इसे बाजारों में उतारा जाएगा। बताया जा रहा है इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम होने वाली है। इसमें आपको 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में 11GB तक की रैम भी मिलेगी। इसकी लॉन्चिंग को लेकर टेक्नो ने ट्विटर के जरिये जानकारी दी है।

Tecno Spark 9 की कीमत 10,000 रुपये से कम होने वाली है। यह फोन आपको इनफिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा। इसको आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते है। बात अगर इस फोन की डिस्प्ले की करे तो 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा Tecno Spark 9 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर मिलेगा।

Tecno Spark 9 को 6 GB के साथ 128 GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में यूजर्स को रैम प्लस फीचर्स भी मिलेगा। जिससे आप इसकी रैम को 11 जीबी (6 जीबी फिजिकल रैम + 5 जीबी वर्चुअल रैम) तक बढ़ा सकते है।

यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। बात अगर फोन के कैमरे की करे तो ट्रिपल सेटअप के साथ आपको मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्रायमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा एआई लेंस है। इसके अलावा इसमे एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। सेल्फी के लिए Tecno Spark 9 में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

calender
17 July 2022, 12:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो