यह शख़्स अपनी टेस्ला कार एक बच्चे पर चढ़ाना चाहता है, वजह हैरान करने वाली है

अमेरिका की मशहूर कार कंपनी टेस्ला अपने ऑटोपायलट फीचर के लिए दुनिया भर में मशहूर है। आमतौर पर टेस्ला का यह फीचर लोगों को बहुत लुभाता है। पिछले कुछ सालों में टेस्ला ने दुनियाभर में अपने ग्राहक बनाये हैं। इसकी एक बड़ी वजह टेस्ला की कारों में मिलने वाले कई आधुनिक फीचर्स हैं।

अमेरिका की मशहूर कार कंपनी टेस्ला अपने ऑटोपायलट फीचर के लिए दुनिया भर में मशहूर है। आमतौर पर टेस्ला का यह फीचर लोगों को बहुत लुभाता है। पिछले कुछ सालों में टेस्ला ने दुनियाभर में अपने ग्राहक बनाये हैं। इसकी एक बड़ी वजह टेस्ला की कारों में मिलने वाले कई आधुनिक फीचर्स हैं। इन्हीं में से एक जबरदस्त और सुरक्षा के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण फीचर 'ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग' है। टेस्ला की कार के सामने यदि अचानक कोई व्यक्ति या वस्तु आ जाए तो कार खुद ही ब्रेक लगा कर रुक जाती है।

लेकिन कई परीक्षणों से टेस्ला के इस महत्वपूर्ण फीचर में एक खामी की बात सामने आती है। दरअसल कई विशेषज्ञ यह दावा करते हैं कि टेस्ला की कार अपने सामने आने वाले बच्चे को सही तरह से डिटेक्ट नहीं कर पाती और ऐसे समय में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग काम नहीं करती है। हाल ही में इसी तरह के एक परीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पोस्ट किया गया। जिसमें दिखाया गया कि तेज रफ़्तार से आ रही टेस्ला कार सामने बच्चे के आकार के डमी को देख नहीं पाती और उसे एक जोरदार टक्कर मार देती है। यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस वीडियो के जवाब में 'Whole Mars Catalog' नाम के अकाउंट से जो बात कही गई वह बेहद हैरान करने वाली है। शख्स ने इस ट्वीट में पूछा कि "क्या बे एरिया से कोई व्यक्ति अपने बच्चे को फुल सेल्फ ड्राइविंग मोड पर चल रही मेरी कार के सामने आने दे सकता है, ताकि मैं अपनी बात साबित कर सकूं? मैं वादा करता हूँ कि मैं उसे टक्कर नहीं मारूंगा।"

केवल अपनी बात साबित करने के लिए किसी बच्चे को तेज रफ़्तार कार के सामने आने के लिए कहने की वजह से इस ट्वीट पर लोगों द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी जा रही है। एक तरफ कुछ लोग ट्वीट करने वाले शख्स को ऐसा न करने की सलाह दे रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस विषय पर अपनी चिंता व्यक्त करते नज़र आ रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि यदि वे बे एरिया में रहते तो जरूर इस प्रयोग में अपने बच्चों को शामिल करने की इजाज़त दे देते। आप इस विषय में क्या सोचते हैं? हमें जरूर बताएं।

calender
13 August 2022, 08:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो