शियोमी अपनी Ganesh Chaturthi स्पेशल सेल लेकर आया जिसमें उसके प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल में बल्ब, लैप्म, स्पीकर, फैन जैसे प्रोडक्ट काफी सस्ते में खरीद सकते है। इस सेल में कंपनी आपको 60 फीसदी तक की छूट दे रही है। सेल में आप Smart Lights, Mi LED Wi-Fi Smart Bulb जैसे शानदार प्रोडक्ट बेहद ही कम दाम में घर ला सकते है। Smart Lights आपको महज 499 रुपये में मिल रही है।
वहीं Smart Bulb पर 300 रुपये तक का प्रीपेड डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह आपको 1499 रुपये के बजाए 999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा Mi Rechargeable LED लैंम्प पर आ 100 रुपये की छूट पा सकते है। जिसके बाद आपको यह 1299 रुपये मिल जाएगा। Mi Smart LED Desk Lamp 1S और Mi Smart Bedside Lamp 2 पर भी इस सेल में भारी डिस्काउंट मिल रहा है। Mi Smart LED Desk Lamp 1S आपको 2,999 रुपये की जगह 2,849 रुपये में मिल रहा है वहीं Smart Bedside Lamp 2 आपको 2,999 रुपये की जगह 2,849 रुपये में मिल रहा है।
वहीं आप इस सेल में Mi Earphones Basic और Mi Outdoor Bluetooth Speaker (5W) को भी कीफायदी कीमत पर खरीद सकते है। सेल में आपको Mi Earphones Basic 599 रुपये की जगह सिर्फ 429 रुपये में मिल रही है। वहीं Mi Outdoor Bluetooth Speaker (5W) आपको 1,999 रुपये के बजाए 1,499 रुपये में मिल रही है। स्मार्ट होम प्रोडक्ट पर भी इस सेल में आपको भारी छूट मिल रही है।
इसको आप 12,499 रुपये में अपना बना सकते है। वहीं शियोमी स्मार्ट एयर फ्रायर (3.5L) को आप 7,999 रुपये खरीद सकते है। जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। Smart Standing Fan 2 पर भी आपको भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसको आप 12,999 रुपये की जगह मात्र 5,999 रुपये में अपने घर ला सकते है। First Updated : Wednesday, 31 August 2022