यूजर्स का इंतजार खत्म, भारत में लॉन्च हुआ Redmi K50 Ultra स्मार्टफोन
स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने भारत में अपने नये फ्लैगशिप फोन Redmi K50 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की LPPDR5 रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 दिया गया है।
स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने भारत में अपने नये फ्लैगशिप फोन Redmi K50 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की LPPDR5 रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 दिया गया है। वहीं इसमें यूजर्स को 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ मिल रही है।
बात अगर फोन के कलर की करें तो इसको कंपनी ने ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। चार स्टोरेज ऑप्शन के साथ यह फोन आपको मिलने वाला है। जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरियंट, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी, 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी में यह फोन मिल रहा है।
वेरिएंट के हिसाब से फोन की अलग-अलग कीमत है।
8GB+128GB-------- 35,400 रुपये
8GB+256GB------ 39,000 रुपये
12GB+256GB---- 39,000 रुपये
12GB+512GB--- 47,200 रुपये
फोन में 6.7 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले मिल रही है जिसमें 2,712 x 1,220 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 444PPI की सुविधा मौजूद है। बात अगर इसके कैमरे की करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस उपलब्ध है।
सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बात अगर फोन की बैटरी की करें तो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi 6, डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है।