धांसू माइलेज वाली बेहद सस्ती मोटरसाइकिल हुई लॉन्च

मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज अपने ग्राहकों के लिए स्प्लेंडर + एक्सटीईसी (Splendor+ XTEC) एडिशन को लॉन्च कर दिया है।

calender

मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज अपने ग्राहकों के लिए स्प्लेंडर + एक्सटीईसी (Splendor+ XTEC) एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस नई मोटरसाइकिल की खास बात यह है कि इसमें आपको 'एक्सटीईसी' में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर), फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी लैंप, एक्सक्लूसिव ग्राफिक्स, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर जैसे काफी फीचर्स मिल रहे है।

नई Hero Splendor+ XTEC साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और हीरो की क्रांतिकारी i3S टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी ने इसको 72,900 रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के साथ आपको 5 साल की वारंटी भी मिल रही है। नई Hero Splendor+ XTEC में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर के साथ स्प्लेंडर + एक्सटीईसी दिया गया है।

इसके अलावा इसमें डिजिटल डिस्प्ले, इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, आरटीएमआई (रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और फ्यूल इंडिकेटर जैसे धांसू फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इस बाइक में दो ट्रिप मीटर, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है।

Hero Splendor+ XTEC को नया लुक देने के लिए इसमें LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैम्प (HIPL) और नए ग्राफिक्स भी दिए गए है। बात अगर इसकी सेफ्टी की करें तो इसमें एक साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और एक 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' मिल रहा है। इसके अलावा इसमें एक बैंक-एंगल-सेंसर भी मिल रहा है। First Updated : Friday, 20 May 2022

Topics :