V27 series launched : चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने दो स्मारटफोन को भारत में लॉन्च तक दिया है। वीवो ने बुधवार 1 मार्च अपनी Vivo V27 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सीरीज को ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया। वीवो की इस नई सीरीज में Vivo V27 और Vivo V27 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं।
आपको बता दें कि इस फोन में बैक पैनल कलर चेंजिंग का शानदार फीचर है। कंपनी का यह फोन बेहद ही पतला है जिसे आसानी से पड़का जा सकता है। इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है।
Vivo V27 के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन का प्राइस 32,999 रुपये है। इसके 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का रेट 36,999 रुपये है। आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं।
ICICI कार्ड, कोटक कार्ड और एचडीबी बैंक कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इस फोन को खरीदने के वक्त आप HDFC, KOTAK और ICICI बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह फोन को खरीदने का ये अच्छा मौका है।
जानकारी के अनुसार Vivo V27 सीरीज के स्मार्टफोन में 3D डी कर्व्ड डिस्प्ले होने का अनुमान है, जो 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट के साथ दिया गया है। वीवो की इस सीरीज के फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी। इसके अलावा Vivo V27 सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5जी चिपसेट के साथ पेश हुआ है।
वीवो की इस सीरीज में 6.78 इंच की फुल HD+AMOLED डिस्प्ले दी गई है, इसमें 2400x1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। इस सीरीज के दोनों फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इन फोन के कैमरे की बात करें तो Vivo V27 सीरीज में ट्रिपल कैमरा दिया गया है।
इसमें 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 50 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस वीवो के फोन में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। First Updated : Wednesday, 01 March 2023