10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo Y02, स्टोरेज के मामले में भी दमदार

भारतीय बाजार में कंपनी ने एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये फोन Vivo Y02है जिसकी कीमत कंपनी ने 10,000रुपये से भी कम रखी है। इस फोन के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएं की कीमत 8,999रुपये रखी गई है। साथ ही फोन पर कई सारे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान बनाते हैं तो पहले फीचर्स,कीमत और ऑफर्स के बारे में जान लें।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भारतीय बाजार में कंपनी ने एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये फोन Vivo Y02है जिसकी कीमत कंपनी ने 10,000रुपये से भी कम रखी है।  इस फोन के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएं की कीमत 8,999रुपये रखी गई है। साथ ही फोन पर कई सारे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान बनाते हैं तो पहले फीचर्स,कीमत और ऑफर्स के बारे में जान लें।

Vivo Y02के फीचर्स

•          वीवो में 6.51इंच का HD+ LCD FullView डिस्प्ले मिल रहा है।

•          ये फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।

•          फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन भी 720x1600है।

•          फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज मिल रहा है।

•          स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

•          फोन कंपनी के Funtouch OS 12पर काम करता है।

•          Vivo Y02में 5000 mAh की बैटरी मिल रही है जिसमें 18घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

•          फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है और 5MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

•          कनेक्टिविटी के लिए 4G, Bluetooth,WiFi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

calender
05 December 2022, 10:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो