धांसू साउंड और डिस्प्ले के साथ आया Vu GloLed 43-Inch TV, जानिए इसके फीचर्स

हर कोई पतले डिजाइन और बड़ी स्क्रीन के स्मार्ट टीवी पर अपना मनपसंदीदा शो देखना चाहता है। इस वजह से ज्यादातर लोगों की पसंद स्मार्ट टीवी बन चुका है। और इसका फायदा कई कंपनिया ले रही है वो ऐसे में किफायती स्मार्ट टीवी को बाजार में उतार रही है और इसमें एक और कम बजट के स्मार्ट टीवी सीरीज शामिल हो गई है।

हर कोई पतले डिजाइन और बड़ी स्क्रीन के स्मार्ट टीवी पर अपना मनपसंदीदा शो देखना चाहता है। इस वजह से ज्यादातर लोगों की पसंद स्मार्ट टीवी बन चुका है। और इसका फायदा कई कंपनिया ले रही है वो ऐसे में किफायती स्मार्ट टीवी को बाजार में उतार रही है और इसमें एक और कम बजट के स्मार्ट टीवी सीरीज शामिल हो गई है।

बता दें कि इसी साल सितंबर में Vu ने Glo LED TV सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें कंपनी ने 50, 55और 65इंच का मॉडल शामिल किया था। अब कंपनी ने अपनी इसी सीरीज में 43इंच का वेरिएंट भी शामिल कर दिया है। Vu GloLed 43 Inch TVकीमत के मामले में भी काफी कम है।

Vu GloLed 43-Inch TV के स्पेसिफिकेशन

•          Vu Glo LED TVमें 43इंच के डिस्प्ले दी गई है।

•          टीवी की स्क्रीन 4K रिजॉल्यूशन के साथ आती है।

•          टीवी में एचडीआर10, 94परसेंट कलर गैमेट और 400निट्स ब्राइटनेस मिलता है।

•          टीवी डॉल्बी विजन एंबियंट लाइट सेंसर और MEMC भी दिया गया है।

•          43इंच का ये स्मार्ट टीवी कई ओटीटी सपोर्ट के साथ आता है और गूगल टीवी पर चलता है।

•          गेमिंग के लिए भी टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) और वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) फीचर दिया गया है।

इस टीवी में आपको डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी ऑडियो के साथ 84W साउंड आउटपुट मिलता है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यूजर इसमें क्रिकेट का 100परसेंट विजिबिलिटी और लाइव स्टेडियम जैसा फील कर सकेंगे।

अगर इस डुअल-कोर GPUस्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत  29,999रुपये है। आप इस टीवी को 27नवंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे।

calender
23 November 2022, 11:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो