कोई भी व्यक्ति किडनी की बीमारी का नाम सुनते ही घबरा जाता है। डरने वाली बात इसिलए भी है क्योंकि किडनी एक बार खराब होने पर ठीक नहीं होती या ट्रांसप्लाट कराना पड़ता है या फिर डायलेसिस कराकर कुछ दिनों तक जीवित रहा जा सकता है। ऐसे में अगर आप अपनी किडनी की बीमारी को न्योता नहीं देना चाहते तो ये डिवाइस जरूर खरीद लें जो आपको पानी की क्वालिटी चेक करने में मदद करेगी। पानी अगर ठीक नहीं होगा तो किडनी की बीमारी सबसे ज्यादा होगी।
दरअसल पानी चेक करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके अंदर कई सारे अकार्बनिक पदार्थ और कार्बनिक पदार्थ होते हैं। इसमें सबसे ज्यादा नुकसानदायक कार्बनिक पदार्थ होते हैं जो किकैल्शियम, मैग्नीशियम और सोडियम हैं। अगर पानी में इनकी मात्रा ज्यादा होती है तो इससे आपकी किडनी खराब हो सकती है। इसलिए आपको घर पर TDS मीटर लाने की जरूरत है ताकि आप चेक कर सकें कि ये पानी पीने लायक है या नहीं।
बता दें कि पानी चेक करने वाली इस डिवाइस को TDSमीटर कहते हैं। आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर IONIX TDSमीटर केवल 189रुपये में खरीद सकते हैं जिसके जरिए घर में सप्लाई होने वाले पानी को चेक किया जा सकता है।
पीने योग्य कितने TDSका पानी
अगर पीने लायक पानी की क्वालिटी की बात की जाए तो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक प्रति लीटर पानी में 300 मिलीग्राम से कम मात्रा होनी चाहिए। First Updated : Wednesday, 02 November 2022