धांसू फीचर्स और शानदार लुक के साथ लॉन्च शाओमी का ये लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स
शाओमी ने अपने सबसे हल्के और स्टाइलिश लैपटॉप बुक एयर 3को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने नए Redmi TV, Redmiप्रोजेक्टर और एक इलेक्ट्रिक हीटर के साथ और भी कई डिवाइस लॉन्च किए हैं।
शाओमी ने अपने सबसे हल्के और स्टाइलिश लैपटॉप बुक एयर 3को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने नए Redmi TV, Redmiप्रोजेक्टर और एक इलेक्ट्रिक हीटर के साथ और भी कई डिवाइस लॉन्च किए हैं।शाओमी बुक एयर 3ब्रांड की अब तक की सबसे पतली और सबसे हल्की नोटबुक है।
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो
- कंपनी Book Air 3में 13.3इंच का E4 OLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2,880 x 1,800Pixel, 600निट्स की ब्राइटनेस और 60Hz का रिफ्रेश रेट दे रही है।
- XiaomiBook Air 3 6सीरीज के एल्युमीनियम अलॉय और CNCइंटीग्रेटेड कार्विंग प्रोसेस से लैस है।
- लैपटॉप डॉल्बी एटमॉस के साथ-साथ डुअल Microphoneके साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है।
- पावर बटन में बने Fingerprint Sensorऔर 8MP कैमरा है।
- शाओमी Book Air 3में 12वीं पीढ़ी के Intel Core i7प्रोसेसर हैं।
- 16जीबी तक का LPDDR5RAMऔर 512GBतक का SSDस्टोरेज है।
- बैटरी की बात करें तो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 58.3Wh बैटरी है।
Xiaomiके इस नोटबुक एयर 3की कोर i5वेरिएंट के लिए कीमत RMB 4,999यानि भारत में 56,883रुपये हैऔर इसके दूसरे वैरिएंट i7मॉडल की कीमत RMB 5,599 भारतीय रूपया के हिसाब से 63,716रुपये है।