realme C31पर फ्लिपकार्ट दे रहा है गजब का ऑफर,10हजार रुपये सस्ता खरीदें फोन

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट भी कम चाहते हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है क्योंकि स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट बंपर सेल लेकर आया है। फ्लिपकार्ट पर realme C31पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट भी कम चाहते हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है क्योंकि स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट बंपर सेल लेकर आया है। फ्लिपकार्ट पर realme C31पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है।

बता दें कि realme C31की कीमत 10,999रुपए है लेकिन 15%डिस्काउंट पर 9,299रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं यानि Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर 5%कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा आपको Exchange Offer भी मिल रहा है। जिसके तहत आप पुराना स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट को ही वापस करते हैं तो 8,700रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है।

realme C31के स्पेसिफिकेशन

•          realme C31में 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया जाता है।

•          फोन में 6.52 Inch HD Display मिलता है।

•          फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है।

•          फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।

•          realmeC31 में 5000 mAh Battery दी गई है।

•          realme C31में Unisoc T612 Processor दिया गया है।

इस फोन की खासियत इसका डिस्प्ले है जो 60 Hz Refresh Rate के साथ मिलता है। आप इस फोन को आसानी से फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं।

calender
18 November 2022, 10:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो