OnePlus 10 Pro पर मिल रहा धांसू ऑफर,बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहा फोन

अगर आप कोई नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो OnePlus 10 Proआपके लिए फिलहाल सही ऑप्शन हो सकता है क्योंकि वनप्लस की कीमत में 5000रुपये की कटौती की गई है। इस फोन कोइसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, उस वक्त OnePlus 10 Pro के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999रुपये थी।

अगर आप कोई नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो OnePlus 10 Proआपके लिए फिलहाल सही ऑप्शन हो सकता है क्योंकि वनप्लस की कीमत में 5000रुपये की कटौती की गई है। इस फोन कोइसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, उस वक्त OnePlus 10 Pro के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999रुपये थी।

ये है OnePlus 10 Pro की नई कीमत

बता दें कि OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5000रुपये की कटौती के बाद 61,999रुपये हो गई है। फोन को कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और अमेजन से खरीदा जा सकता है। फिलहाल ये फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 60,999रुपये में बिक्री के लिए लिस्टेड कर दिया गया है।

OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन

फोन को खरीदने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते चलें तो..

•          OnePlus 10 Pro ड्यूल 5G सिम सपोर्ट के साथ आता है।

•          फोन एंड्रॉइड 12बेस्ड OxygenOS 12.1 UIआउट ऑफ द बॉक्स सपोर्ट के साथ मिलता है।

•          आपको 6.7इंच QHD+एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है।

•          OnePlus 10 Pro में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 1 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया है।

कैमरे की बात करें तो OnePlus 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका मेन कैमरा 48MP सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट में 32MP कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAhड्यूल-सेल बैटरी के साथ मिलता है।   

calender
21 November 2022, 09:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो